33 साल पुरानी है अहमद खान और अक्षय कुमार की दोस्ती, निर्माता बोले- 'वह कभी नहीं बदले'

मुंबई, 3 फरवरी (आईएएनएस)। निर्देशक अहमद खान ने हाल ही में अक्षय कुमार की कड़ी मेहनत और काम को लेकर उनके जुनून की तारीफ की। खान ने अपनी 33 साल पुरानी दोस्ती का जिक्र करते उन्हें विनम्र और अपना सहयोगी भी बताया।

अहमद खान ‘वेलकम टू द जंगल’ के लिए अक्षय कुमार के साथ काम कर रहे हैं।

निर्माता ने अक्षय कुमार को क्रिएटिव बताते हुए एक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा, “अक्षय और मेरे बीच 33 साल पुरानी दोस्ती है। हमने साथ में 1993 में आई ‘सुहाग’ से लेकर 2025 में रिलीज को तैयार ‘वेलकम टू द जंगल’ तक में काम किया है। वक्त के साथ हमारा रिश्ता मजबूत होता गया। मुझे याद है कि ‘रंगीला’ से पहले ‘सुहाग’ के लिए अक्षय ने मुझे म्यूजिक पर काम करने के लिए कहा था। वह क्रिएटिव है और नई सोच रखता है, इसलिए वह चाहता था कि मैं फिल्म में ऐसा करूं और हमने उस पर काम भी किया।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कोई भी हीरो या कोरियोग्राफर ऐसा करने की कोशिश नहीं करेगा, क्योंकि यह उसका परिचय था, जब हमने इसे शूट किया, तो हमने खूब मजे भी किए और यह शानदार के साथ सफल भी रहा। इसके बाद हम दोनों करियर में आगे बढ़ते गए और अक्षय के साथ मैंने कई प्रोजेक्ट किए। हमारा रिश्ता हमेशा एक जैसा रहा है।”

फिल्म निर्माता ने आगे कहा, “अक्षय का उत्साह, एनर्जी और सबसे अच्छी बात, जो मैंने उनसे सीखी, वह यह है कि उन्होंने वह सब कुछ हासिल किया है, जो वह चाहते थे। सफलताओं के बावजूद वह एक सामान्य इंसान की तरह रहते हैं। वह बहुत विनम्र व्यक्ति हैं। वह कभी भी अपने गुस्से को आगे नहीं आने देते हैं। वह हर परिस्थिति में हमेशा पॉजिटिव रहते हैं।

मोहन सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत की जगह जेल में है : मुकेश नायक

खान ने अक्षय को अपना खास दोस्त बताया। उन्होंने कहा, “एक दोस्त के रूप में वह मेरे बहुत अच्छे सहयोगी भी रहे हैं। मैंने आज तक उनके साथ अपने सभी काम का आनंद लिया है। मैंने ‘सुहाग’ में युवा अक्षय से लेकर ‘वेलकम टू द जंगल’ में एक सुपरस्टार के साथ काम किया। अक्षय के साथ मेरा सफर शानदार रहा है।”

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *