भारतीय नौसेना देश की एक संतुलित और एकजुट त्रि-आयामी ताकत है। इस बीच देश के लिए गर्व करने वाली ख़बर सामने आई

मीडिया हाउस 27ता.भारतीय नौसेना देश की एक संतुलित और एकजुट त्रि-आयामी ताकत है। इस बीच देश के लिए गर्व करने वाली ख़बर सामने आई है। बता दें कि भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच पूर्वी समुद्र तट पर सोमवार 18 मार्च से संयुक्त युद्धाभ्यास ‘टाइगर ट्रायम्फ-2024’ जारी है। इस ख़ास मौके पर USS समरसेट के भूतल युद्ध अधिकारी डैनियल ब्रंजिक ने भारतीय नौसेना कर्मियों के साथ विशाखापत्तनम में समय बिताया और अधिकारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “हमें विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना कर्मियों के साथ बिताया गया समय बहुत पसंद आया। हमने उनसे बहुत कुछ सीखा और हमारे पास उनके साथ गेम खेलने के दौरान कुछ बेहतरीन यादें भी हैं।” वहीं बताते चलें,
‘टाइगर ट्रायम्फ’ का मतलब ‘ट्राई-सर्विसेज इंडिया-U.S’ है। यह अमेरिकी और भारतीय सशस्त्र बलों के बीच एक संयुक्त अभ्यास है जो मानवीय सहायता और आपदा राहत तैयारी और अंतरसंचालनीयता को बढ़ाने पर केंद्रित है। यह बंदरगाह चरण और समुद्री चरण सहित 18 से 31 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है।

भारत फिलीपींस के बीच बढ़ रहे रक्षा और सुरक्षा संबंध

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *