अधिवक्ता के निधन से संघ को अपुरणीय क्षति हुई है : संघ

जिला अधिवक्ता संघ ने सेंट्रल हॉल में शोक सभा का किया आयोजन
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 19ता०बोकारो। बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के वरीय व नियमित सदस्य अनिल कुमार महतो, अधिवक्ता के निधन पर बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के सेंट्रल हॉल में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। संघ के सभी सदस्यगण न्यायिक कार्य से अलग रहे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के इजलास मे फुल कोर्ट रिफरेन्स हुआ। निधन 17 जून (शनिवार) को सुबह 10:15 बजे उनके निवास सांगजोरी, चास में हो गया है। वे लम्बे समय से बीमार चल रहें थें। स्व० अनिल कुमार महतो का जन्म 03/11/1943 को हुआ था । छोटानागपुर लॉ कॉलेज, राँची से विधि स्नातक करने के बाद उन्होंने सन 1970 से बोकारो व्यवहार न्यायालय में अब तक विधि व्यवसाय किये वे दिवानी एवं फौजदारी मुकदमो के विशेषज्ञ थे वे जी० पी० के रूप में भी अपनी सेवा सरकार को दिये थे। वे वर्तमान में ग्राम सांगजोरी, चास, पोस्ट व थाना- चास में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। अपने पीछे पत्नी एवं दो विवाहित पुत्र छोड़ गये है उनके निधन से संघ को अपुरणीय क्षति हुई है। शोक सभा में संघ के अध्यक्ष ठाकुर कालिका नन्द सिंह, उपाध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी, महासचिव मृत्युन्जय कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सोमनाथ शेखर, संयुक्त सचिव (प्रशासन) महेश चौधरी, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) प्रेम कुमार – 2, सहायक कोषाध्यक्ष विकास तापड़िया, तथा कार्यकारणी सदस्यगण नवीन कुमार, रूपेश कुमार, सृष्टि घर सिंह, संपूर्ण चन्द्र लायक, कामदेव पाठक, संजय कुमार-9, माया सिंह, मृत्युन्जय मल्लिक, अतुल कुमार के अलावे संघ के सभी सदस्यगण उपस्थित थे ।