कोंडागांव और नारायणपुर के जवानों को जिला प्रशासन की तरफ से एक खास सरप्राइज दिया गया।
मीडिया हाउस 9ता.छत्तीसगढ़ में 7 मई को लोकसभा चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। ऐसे में कोंडागांव और नारायणपुर के जवानों को जिला प्रशासन की तरफ से एक खास सरप्राइज दिया गया। इन सभी महिला मतदान दलों का सहायक रिटर्निंग अधिकारी अंकिता सोम ने गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया। बता दें कि एसपी जीपीएम भावना गुप्ता और एडीशनल एसपी ओम चंदेल समेत जिले के बाकी मतदान अधिकारियों ने ड्यूटी के बाद इन जवानों को रिसीव किया। इसके बाद इन जवानों का शानदार तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद उनके लिए बुफे का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी भावना गुप्ता जवानों को सब्जी सर्व करती दिखीं। दिन भर की चुनावी ड्यूटी बाद जब जवान अपने सेंटर पर वापस लोटे तो जीपीएम जिले के एसपी और एएसपी के सरप्राइस ने जवानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे