नवलपुर पंचायत मे नल जल योजना से पानी सप्लाई की व्यवस्था खराब, लाभुकों को नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 21ता.बेतिया नवलपुर।शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में लोगों के घर तक नल का जल पहुंचाने के दावे तो किये जा रहे है लेकिन हकीकत क्या है इसकी बानगी बेतिया नवलपुर वार्ड नंबर 15 का ग्रामीण क्षेत्र तक देखने को मिल रही है। दरअसल नल जल योजना के शुरूआत होने के महीनों बाद भी पीएचईडी विभाग के द्वारा नवलपुर पंचायत में संपूर्ण रूप से योजना संचालित नहीं की जा सका है।कहीं कार्य अधूरा पड़ा है तो कहीं सप्लाई की पाइप जर्जर है। कही सप्लाई के लिए सड़क को तोड़कर छोड़ दिया गय है तो कहीं सड़क पर ही पानी बह रहा है। विभाग एक टंकी पर लाखों रुपए खर्च कर लोगों को स्वच्छ पानी सप्लाई की दावा कर रही है। लेकिन फिलहाल आलम यह है कि पंचायत के ग्रामीणों को स्वच्छ पानी की सप्लाई नही हो पा रही है। इसकी कुछ और नहीं बल्कि पानी टंकी का खराब होना, जगह -जगह पाइप का फटना बताया जा रहा है।विभाग की इस लापरवाही की वजह से एक तरफ जहां पानी की बर्बादी हो रही है जबकि सरकार लोगों शुद्ध पेयजल के लिए लाखों रुपये खर्च करती है। विभाग सड़कों पर जल मीनार के पाइप के लीकेज को ढूंढ़ता रहता है। बावजूद जिले के लोग दूषित पानी पीने पर मजबूर है।