मीडिया हाउस 26ता.देश-दुनिया में आज होली का जश्न मनाया गया। वहीं दुनिया में एक जगह एसी भी है जहां पहली बार होली का त्योहार सेलिब्रेट किया गया।एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के डोरसेट में कॉर्फे कैसल नाम का एक किला है। जहां कभी होली-दीपावली नहीं मनाई गई। लेकिन आज पहली बार शनिवार को यहां के नेशनल ट्रस्ट ने एक ख़ास होली उत्सव मनाया, जिसमें करीब 3 हजार लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और जमकर जश्न मनाया। जानकारी के मुताबिक बोर्नमाउथ, पूले और क्राइस्टचर्च के हिन्दू समुदाय के लोगों को इसमें आमंत्रित किया गया था। यह पहली बार था जब नेशनल ट्रस्ट ने किसी हिन्दू उत्सव की मेजबानी की है।