बागवानी कर रहे किसानों के लिए बड़ी खुशख़बरी है। सरकार बागवानी किसानों को सब्सिडी देने के लिए एक नया मंच लेकर आई

मीडिया हाउस 12ता.बागवानी कर रहे किसानों के लिए बड़ी खुशख़बरी है। सरकार बागवानी किसानों को सब्सिडी देने के लिए एक नया मंच लेकर आई है। जिसकी मदद से अब उनके लिए सब्सिडी लेना आसान हो गया है। बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म को CDP-सुरक्षा के नाम से जाना जाता है। इसका उद्देशय बागवानी क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देना है। बता दें कि CDP-सुरक्षा एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। सुरक्षा का मतलब “सिस्टम फॉर यूनिफाइड रिसोर्स एलोकेशन, नॉलेज एंड सेक्योर हॉर्टिकल्चर असिस्टेंस” है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से eRUPI वाउचर का उपयोग करके किसानों को उनके बैंक खाते में तुरंत सब्सिडी दी जा सकती है। इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म की मदद से सब्सिडी वितरण को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा। साथ ही पारदर्शिता बढ़ाई जा सकेगी और जरूरी रोपण सामग्री की खरीद के लिए वित्तीय सहायता दी जा सकेगी। किसान मंच के माध्यम से बीज और पौध जैसी रोपण सामग्री के लिए आसानी से ऑर्डर दे सकते हैं। इससे सब्सिडी वितरण प्रक्रिया शुरू हो सकती है। ऑर्डर देने पर, किसानों को लागत में अपना हिस्सा देने के लिए कहा जाता है, जिसके बाद सरकारी सब्सिडी राशि ऑटोमैटिक रूप से दिख जाती है। CDP-सुरक्षा प्लेटफॉर्म के केंद्र में e-RUPI वाउचर है, इसे NPCI ने शुरू किया है। इस वन टाइम पेमेंट से किसान इस वाउचर को आसानी से बिना बैंक जाए रिडीम कर सकेंगे।