करोड़ो की शराब फैक्ट्री उद्भेदन मामले में दो गिरफ्तार,जगदीश साव को पकड़ने में पुलिस नही हो पाई है कामयाब

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 01ता०बोकारो : बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस ने अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था जिसमें लगभग डेढ़ करोड़ का शराब और शराब बनाने वाली मशीन को भी जप्त किया गया था इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक सहित अन्य पर मामला दर्ज किया था इसी मामले में गठित एसआईटी की टीम के द्वारा क्षेत्र में सघन छापामारी कर उक्त कांड में दो संलिप्त अपराध कर्मीयों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त बिजेन्द्र कुमार उक्त अवैध अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री के मालीक है तथा अपने अन्य सहयोगियों के साथ फैक्टरी का संचालित कर रहा था। गिरफ्तार अनिल रजवार उक्त फैक्ट्री में मजदुर है। फैक्ट्री का मालिक  बिजेन्द्र कुमार  बारी-कॉपरेटिव प्लाट नं0-173 का रहने वाला है। फैक्ट्री में काम करने वाला मजदूर अनील रजवार जैनामोड़ का रहने वाला है। अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद बालीडीह पुलिस ने  थाना कांड सं0- 105/24, दिनांक 28.03.2024, धारा 467/468/471/ 270/272/273/290/482/485/34 भा0द0वि0 एवं 47 (A) उत्पाद शुल्क अधि0-1915 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया था। बता दें की अवैध फैक्ट्री में मिले करोड़ों रुपए की अवैध शराब और शराब बनाने की करोड़ो रूपए की मशीन के उद्वेदन मामले के बाद बोकारो उपायुक्त ने फैक्ट्री संचालक जगदीश साव को अभिलंब गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया था लेकिन पुलिस अभी तक जगदीश साव को पकड़ने में कामयाब नही हो पाई है और पुलिस की पकड़ से दूर जगदीश साव फरार है। कहा जाता है की फैक्ट्री के मालिक बिजेंद्र कुमार और संचालक जगदीश साव दोनों पार्टनर के रूप में पानी के आड़ में अवैध शराब का धंधा चला रहे थे और कई विभिन्न शराब के ब्रांड को अन्य कई लोगो की मिलीभगत से जिले सहित अन्य जगहों पर खपा कर करोडो रूपए की काली कमाई कर रहे थे.निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संदेह ब्यक्त करते हुए इस बडे रैकेट में कई लोगो को शामिल होने की आशंका जाहिर की थी जिसके लिए उपायुक्त ने इस धंधे में संलिप्त गिरोह के सभी लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया था जिस पर बालीडीह पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है।

बोकारो जिले का एक ऐसा मंदिर जो 100 साल पुराना ,60 सालों से था बंद, 60 साल बाद इस नवरात्र में पूजा अर्चना शुरू होने से ग्रामीणों में उत्साह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *