वेदांता ईएसएल द्वारा सीएसआर वॉकाथॉन का सफल आयोजन संपन्न 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 30ता०बोकारो। वेदांता ईएसएल की सीएसआर टीम और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स टीम ने सफलतापूर्वक सीएसआर वॉकाथॉन आयोजित किया, जिसमें वेदांता आर्चरी अकादमी और ईएसएल स्किल स्कूल के बच्चे, प्रोजेक्ट जीविका की महिलाएँ और ईएसएल के कर्मचारियों ने भी भाग लिया। यह कार्यक्रम, दिल्ली में होने वाले वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन (जो 15 अक्टूबर को है) के समर्थन में था, जो रनफॉरजीरोहंगर जैसे नेक कारण की जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य से आयोजित किया गया है। भूखमरी को मिटाने के समर्थन में आयोजित इस सीएसआर वाल्कथॉन में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने ना केवल वॉकाथॉन में हिस्सा लिया पर एक पोषित और खाद्य सुरक्षित विश्व की ओर अग्रसर होने का प्रण भी लिया। वॉकाथॉन में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी ने अपने हर एक किलोमीटर के योगदान के जरिये भारत भर के नंदघरों के सभी बच्चों के लिए एक वक्त के भोजन में योगदान भी किया। सीएसआर के सभी प्रतिभागियों के सहयोग की सराहना करते हुए  राकेश मिश्रा (डेप्युटी हेड, सीएसआर) ने कहा, “ईएसएल सीएसआर वॉकाथॉन ने हमें रनफॉरजीरोहंगर के समर्थन में एक जुट्ट हो कर भुखमरी को मिटाने का एक अवसर प्रदान किया। भुखमरी को मिटाने को समर्पित हमारे इस उद्देश्य और कार्यक्रम से जुड़ने वाले सभी लाभार्थियों और कर्मचारियों को धन्यवाद। वेदांता ईएसएल ने वैश्विक एकजुटता, देशी एकता और सकारात्मक परिवर्तन हासिल करने के साथ समुदायों को बदलने और बच्चों, महिलाओं और युवाओं के जीवन को बेहतर बनाने के पहल में भी सफलता हासिल की है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रांची में आईसीएआर-राष्ट्रीय उच्चतर कृषि संस्थान के शताब्दी समारोह में लिया भाग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *