वायरल विडियो। दीवार फांदकर स्कूल से भाग रहे हैं बच्चे विडियो वायरल, बाबा कमला दास उच्च माध्यमिक विद्यालय 10+2 योगापट्टी प्रखण्ड नवलपुर पंचायत का बताया जा रहा 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 12ता.बिहार। एक स्कूल विद्यालय में अलग ही नजारा देखने को मिला। दरअसल स्कूल के बच्चे स्कूल की दीवार फांदकर आराम से घर जा रहे । उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था। बच्चों की माने तो वह रोजाना दीवार फांदकर बाहर जाते हंैं और उन्हें कोई देखता भी नहीं और न ही कोई इसके लिए रोकता है। वहीं वीडियो बाबा कमला दास उच्च माध्यमिक विद्यालय 10+2 योगापट्टी प्रखण्ड नवलपुर पंचायत का बताया जा वही वायरल वीडियो जब मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी के पास आया मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी इस वीडियो की जानकारी लेना चाह इस मामले में बेतिया जिला शिक्षा अधिकारी के सरकारी नंबर पर शाम को 7 बजे लगभग उनके सरकारी नंबर पर फोन कर पूछना चाह तो उस नंबर का इनकमिंग बंद बता रहा था। जब योगापट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन किया गया तो उनका भी नंबर बंद बता रहा था। तब मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी द्वारा बेतिया जिला अधिकारी महोदय को फोन कर इसकी सूचना दी गई और इस संदर्भ में इस वीडियो के बारे में पूछा गया तो जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कल हमारा जन संवाद कार्यक्रम योगापट्टी प्रखंड में आयोजित है कल हम इसकी तहकीकात करेंगे, *वैसे मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता* स्कूल में बच्चों की जिम्मेदारी पूरी तरह स्कूल के सभी स्टाफ की होती है। अगर फिर भी बच्चे स्कूल की टाइमिंग में दीवार फांद कर भाग रहे तो यह बिल्कुल गलत है और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही मानी जाएगी।

अग्निपीड़ित परिवारों दिया गया चेक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *