छपरा में अपराधियों को पकड़ने के दौरान पुलिस की गाड़ी नहर में जा गिरी,आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 10ता.बिहार। बिहार के छपरा में अपराधियों को पकड़ने के दौरान पुलिस की गाड़ी नहर में जा गिरी है. इसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए है. छपरा के मांझी थाना क्षेत्र में पुलिस गाड़ी के नहर में गिरने की सूचना है. गश्ती के दौरान पुलिस वाहन नहर में जा गिरी. लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी इस कारण घायल हो गए है. मांझी थाना क्षेत्र के नरपलिया के समीप खड़ी मांझी थाना की गश्ती वाहन ने सामने से भाग रहे संदिग्ध वाहन को खदेड़ा. इसी क्रम में बरेजा के समीप अनियंत्रित होकर गश्ती वाहन गहरे खड्डे में जा गिरी.

उक्त दुर्घटना में मांझी थाने में पदस्थापित एसआई बीरेन्द्र राम, चालक डीएपी कौशल कुमार, सिपाही नीतू कुमारी , सिपाही बन्दना कुमारी तथा सिपाही रूपम कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गए है. मांझी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मी को चिंताजनक स्थिति में छपरा रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.हालांकि, जिस संदिग्ध गाड़ी का पीछा करने के दौरान यह घटना हुई है उस गाड़ी को भी दाउदपुर थाना की पुलिस ने पकड़ लिया है, जिसमे शराब होने की सूचना मिल रही है.छपरा में अपराधियों को पकड़ने के दौरान पुलिस की गाड़ी नहर में गिरने से हादसा हो गया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है. इनका अस्पताल में इलाज जारी है. मांझी थाना पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. वहीं, जिन अपराधियों को पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही थी. उन्हें हाउदपुर थाना की पुलिस ने पकड़ लिया है.

पुलिस ने एक शराबी को किया गिरफ्तार, भेजे गये जेल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *