3 अन्तरप्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 3 DCM ट्रक से 1855 पेटी में कुल 16695 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 4ता.सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी दुद्धी दद्दन प्रसाद के निर्देशन में एसओजी/ सर्विलांस टीम तथा थाना बभनी थाना चोपन पुलिस पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया गया। दिनांक 3.06.2023 को रात्रि समय लगभग 22.20 बजे थाना बभनी व एसओजी/ सर्विलांस टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि तस्कर दो वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप पंजाब से लेकर म्योरपुर की तरफ से इधर बहुत तेज गति से आ रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना बभनी व एसओजी/ सर्विलांस टीम द्वारा नधिरा मोड़ के पास वाराणसी-अम्बिकापुर मुख्य मार्ग पर दो अदद वाहन क्रमश: DCM नं0 PB-03-AN-0666 में कुल 578 पेटियों में 5202 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब तथा वाहन संख्या DCM नं0-HR-45-C-1105 से 627 पेटियों में 5643 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 1205 पेटी में कुल 10845 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब “SALE IN PANJAB ONLY”) की बरामदगी कर मय चालक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बभनी पर मु0अ0सं0 51/2023 धारा 60/63/ आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

थाना चोपन व एसओजी/ सर्विलांस टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि तस्कर एक वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप पंजाब से लेकर रांची जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित टीम द्वारा मारकुण्डी घाटी मामा होटल के पास वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर 01 अदद वाहन DCM वाहन संख्या DCM नं0-HR-55-Y-7188 से 650 पेटियों में 5850 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब “SALE IN PANJAB ONLY” मय चालक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0 108/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग दिल्ली से उक्त माल को लोड किये थे एवं बाबा पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात है एवं सोनू पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात के द्वारा फोन करके माल को झारखण्ड ले जाने के लिए बताया था एवं उनके द्वारा ही निर्देशित करने पर हम लोग ट्रकों को झारखण्ड ले जा रहे थे वहां पहुचने पर कुछ लोग आयेगें जिन्हे गाड़ी दे देना वह माल खाली करके ट्रक को 4-5 घण्टे में वापस दे देंगे । हम लोग रास्ता भटककर इधर आ गये हैं कि आप लोगों द्वारा हमें पकड़ लिया गया।

सोनभद्र-प्रभारी मंत्री ने 117.72 करोड़ लागत की 91 परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *