अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष, पदाधिरियों का भब्य स्वागत, रोड शो एवं नागरिक अभिनन्दन।
पटना बड़ा मंदिर टोटो में रौनियार वैश्य समाज टोटो की बैठक

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 22ता.रांची-अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण प्रसाद गुप्ता का पटना से गृह जनपद राँची पहुँचने पर भब्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राँची 12.50 बजे दोपहर में विरशा मुंडा राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरे, बडे संख्या में समाज के लोगो ने बाजे गाजे के साथ गेट पर आते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जिन्दाबाद, रौनियार एकता जिन्दाबाद के नारे लगाये, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण प्रसाद व नवनिर्वाचित सभी पदाधिरियों को फूल माला पहना कर एवं बुक्के देकर स्वागत किया गया। राँची हवाई अड्डा से लेकर विरशा मुंडा चौक होते हुए दुल्हन बैंकेट हॉल तक रोड शो किया गया। रोड शो में सैकड़ों फोर वीलर गाड़ियों और अपार जन समूह का रैला चल रहा, लगभग तीन घंटा का नगर भ्रमण करते हुए जन समूह दुल्हन बैंकेट हॉल सभा स्थल पहुँचा। सभा मे सभी निर्वाचित अधिकारियों को फूल माला गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले उपस्थित सभी लोगों को भी सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी निर्वाचित अधिकारियों ने अपने संभाषण में सबको साथ लेकर चलने, मिलकर काम करने, सबका मान सम्मान करते हुए समाज को विकसित करने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा जो मैंने आप सभी से वादा किया है उसे मैं निश्चित रूप से पूर्ण करूँगा और समाज के विकास के लिए हर संभव काम करूँगा। और आपके आशा और विश्वास पर खरा उतरने का काम करूँगा। मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर अशीन करने और आज इतना भारी मान सम्मान के साथ स्वागत करने के लिए आप सभी को हृदय से आभार के साथ बहुत-बहुत धन्यवाद। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने शुमधुर भोजन का आनन्द लिया। कार्यक्रम में झारखण्ड के सभी जिला के लोग शामिल थे। सभी लोगों ने कहा निश्चित रूप से श्रवण कुमार के नेतृत्व में समाज एवं समाज के लोगों का सर्वांगीण विकास होगा और रौनियार समाज का मान सम्मान और पहचान मजबूती से राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होगा। निर्वाचित अधिकारियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रविकान्त गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लबली गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, सहायक मंत्री अजय कुमार गुप्ता आदि समाज के लोग उपस्थित थे।
पटना बड़ा मंदिर टोटो में रौनियार वैश्य समाज टोटो की बैठक
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 22ता.पटना- बैठक में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के चुनाव में निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण गुप्ता एवं सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं व बधाई दिया गया। पटना में आयोजित चुनाव की प्रक्रिया व व्यवस्थाओं की प्रशंसा की गई।
सभी का भरपूर सहयोग मिला, सदस्यों ने उल्लास व उमंग के साथ वोट डाला, खुद को गौरवान्वित महसूस किया, जिसमें देश के लिए एक कर्मठ,जुझारू, मेहनती, हर दिल अजीज प्रतिनिधि मिलने का सौभाग्य देशवासियों को प्राप्त हुआ।
साथ ही टीम में ऊर्जावान, समाज के लिए दृढ़ संकल्पित, ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ता विजयी हुए हैं टोटो के रौनियार बंधुओ ने कहा हमें उम्मीद ही नही पूर्ण विश्वास है नव निर्वाचित टीम के ऊर्जावान व यश्स्वी प्रतिनिधिओ का नेतृत्व, कार्यकर्ताओं का सहयोग व समाज की एकजुटता रौनियार परिवारों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। रौनियार परिवार को अधिकार व हक मिल सकेगा। शहर से लेकर गांव तक विकास की धारा बहेगी।