कॉलेज फेयर में 40 कॉलेजों ने लिया भाग,छात्राओं ने ली कई अहम जानकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 14ता॰ बोकारो। करियर काउंसलिंग और कॉलेज तक के द्वारा कॉलेज फेयर का आयोजन बोकारो में सेक्टर 4 क्लासिक होटल में कराया गया जिसमें 40 से ज्यादा कॉलेजों ने भाग लिया जिनका रैंक ए प्लस और ए प्लस प्लस है बोकारो के लगभग 350 विद्यार्थी इंटर साइंस और कॉमर्स के उपस्थित हुए इसमें कॉलेज को रिप्रेजेंट करने वाले काउंसलर के नाम और कॉलेज के नाम इस प्रकार से हैं आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी रांची सोम पारूल यूनिवर्सिटी से नितिन श्रीवास्तव, एमआईटी पुणे से रॉकी ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से प्रणव आईआईएलएम यूनिवर्सिटी से संजीत कुमार एसआरएम यूनिवर्सिटी से योगेश कुमार मानव रचना यूनिवर्सिटी से राजू मिश्रा और निशांत जैन ग्रुप से विकास मेहरा उत्तरांचल यूनिवर्सिटी से कमल भट्ट मारवाड़ी यूनिवर्सिटी से आलोक जी आर आई टी रुड़की से सदा बालम, तुला इंस्टीट्यूट से रवि, काला स लिंगम यूनिवर्सिटी से मोरगन आचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पाल सर, एलाइंस यूनिवर्सिटी से सुमन शिवालिक ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन से रोहित न्यूटिया अंबुजा ग्रुप से सौरव कुमार वीवीआईटी कॉलेज से सुनील बैनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा से जितेंद्र कुमार और करियर काउंसलिंग सेंटर बोकारो और काॅलेज तक का टीम मिस्टर राजकुमार ,मिस्टर चंदन कुमार ,मिस्टर दिलीप कुमार साथ में काउंसलर पूर्वी कुमारी चंदन कुमार ,नीलू कुमारी, सुमन कुमारी, अंजना कुमारी शिक्षक में फिजिक्स क्लासेस मिस्टर आदित्य काइजन एकेडमी से मिस्टर अपराजीत कुमार शामिल रहे साथ में कॉमर्स एकेडमी के श्रवण कुमार कॉमर्स एकेडमी सेक्टर 9 से पंकज कुमार सिंह शामिल हुए।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे