दुमका-बस मेनेजर की अवैध प्रेम प्रसंग में गई जान, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर भेजा जेल.!

मारूफ हसन, मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी दुमका – उपराजधानी दुमका के नगर थाना क्षेत्र के कुम्हार पाड़ा में बस मेनेजर स्वर्गीय सनोज की हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल।

31/12/2023 को आर्म्स एक्ट के उदभेदन एवं इस कांड में संलिप्त आपराधियों की गिरफ्तारी के सिलसिले में बुधवार को पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने प्रेसवार्ता कर बताया की पूर्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों द्वारा गोड्डा जिला अन्तर्गत नगर थाना क्षेत्र में कदुआ टोला (तिलक नगर) से छापे मारी कर इस कांड के संदिग्ध अपराध कर्मी राहुल कुमार पिता – पवन कुमार महतो,ग्राम – कोरका थाना – पथरगामा जिला – गोड्डा को पूछ ताछ के लिए लाया गया। पूछताछ के क्रम में उक्त संदिग्ध अपराध कर्मी का इस कांड में संलिप्तता उजागर हुई। यह कांड अवैध प्रेम संबंध के कारण धटित हुई है।

जिसमें इनकी अपराध कर्मी की संलिप्तता पायी गई है। भविष्य में इस कांड में अन्य संलिप्त अपराध कर्मी की गिरफ्तारी एवं हत्या में प्रयुक्त हथियार एवं मोटर साईकिल बरामदगी संभावित है। इस टीम में शामिल अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर नूर मुस्तफा अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विजय कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नगर थाना अतीन कुमार,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मुफ्फसिल नीतीश कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक कौशलेन्द्र कुमार ठाकुर (अनुसंधानकर्ता),पुलिस अवर निरीक्षक रूपेश कुमार थाना प्रभारी, दिग्धी ओपी,पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार (प्रभारी तकनीकी शाखा),पुलिस अवर निरीक्षक आकृष्ट अमन (अनुसंधान विंग), सहायक अवर निरीक्षक बिरेन्द्र कुमार,पुलिस केन्द्र दुमका,सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा,नगर थाना,दुमका, सहायक अवर निरीक्षक मुस्ताक आलम पुलिस केन्द्र दुमका,आरक्षी अमित कुमार (तकनीकी शाखा) शामिल रहें।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी ने पिण्ड्राजोरा में किया जनसंपर्क अभियान 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *