पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल द्वारा थाना चोपन का किया गया निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 11ता.सोनभद्र-पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र मीरजापुर आर पी सिंह द्वारा थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत मय पुलिस फोर्स पैदल गश्त किया गया तथा शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा बालिका/महिला सुरक्षा के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों को चेक किया गया तथा आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास दिलाया ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा थाना चोपन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया तथा कार्यालय के अभिलेखों जैसे- अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्हें बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव, थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में न्यायालय के निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

एक पेड़ मां के नाम अभियान‘ राज्य मंत्री ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *