कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व पर सवाल है : बैसवानोर चटर्जी

कोलकाता, 30 नवंबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता बैसवानोर चटर्जी ने शुक्रवार को आईएएनएस से बात की। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव हारने के लेकर कांग्रेस कार्य समिति की बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और बांग्लादेश इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के संबंध में तृणमूल नेता ने कहा, “अगर कहीं भी किसी धर्म में कुछ होता है तो हमें बहुत बुरा लगता है। केंद्र सरकार को बांग्लादेश सरकार से बात करनी होगी कि क्या हो रहा है। यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह बहुत बुरा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा है कि हम किसी धर्म या जाति पर हमला करने के पक्ष में नहीं हैं। हम ऐसी गतिविधियों की निंदा करते हैं।”

हरियाणा और महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में चुनाव में हार की समीक्षा करने की बात कही गई है। इसको लेकर तृणमूल नेता ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि कांग्रेस के नए नेतृत्व क्षमता पर सवाल हैं। वे सक्षम और कुशल नहीं हैं, हम भी कांग्रेस में थे, जब इंदिरा गांधी और राजीव गांधी थे। लेकिन कांग्रेस का मौजूदा नेतृत्व हमें कमजोर दिखता है। इसलिए महाराष्ट्र और हरियाणा में ऐसा हुआ। वे एक अलग राजनीतिक पार्टी हैं, वे एक साथ बैठकर चर्चा कर सकते हैं। वर्तमान में पूरे भारत में नेता के रूप में जीवंत चेहरा ममता बनर्जी हैं, यह मेरी सोच है।”

सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के 15 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी खेलने के लिए भारत नहीं जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि खेल मिल-जुलकर खेले जाने चाहिए, हम सभी के साथ मिलकर रहना चाहते हैं। अगर कोई अपने स्वार्थ के लिए देश को बांटता है तो यह बिल्कुल भी सही नहीं है। सभी को खेल को समझना जरूरी है, हमें उम्मीद है कि शनिवार को होने वाली इस बैठक से आपसी सहमति बनेगी।

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *