संव‍िधान की प्रस्‍तावना को खत्‍म करना चाहती है भाजपा : सपा सांसद अवधेश प्रसाद

नई द‍िल्‍ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)। अयोध्‍या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है क‍ि भारतीय जनता पार्टी संव‍िधान की प्रस्‍तावना को खत्‍म करना चाहती है।

सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा क‍ि आज बहुत अच्‍छा द‍िन है। आज ही के द‍िन हमार संव‍िधान अंगीकृत क‍िया गया। इससे देश के लोगों को बहुत अपेक्षाएं हैं। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने इसके जर‍िए समाज के कमजोर वर्गों को एक ताकत दी है, ताक‍ि वो भी समाज की मुख्‍यधारा में शामि‍ल होकर देश के व‍िकास में अपना योगदान दे सकें। सपा सांसद ने कहा क‍ि लेक‍िन दुर्भाग्‍य की बात है क‍ि केंद्र सरकार संव‍िधान के साथ क्षेड़छाड़ करना चाहती है। संव‍िधान की मूल आत्‍मा यानी इसकी प्रस्‍तावना को खत्‍म करना चाहती है। लेक‍िन हम लोग क‍िसी भी कीमत पर सरकार को ऐसा करने नहीं देंगे। इसके ल‍िए हर लड़ाई लड़ेंगे।

सांसद ने अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया क‍ि वर्तमान सरकार संव‍िधान में दी आरक्षण की व्‍यवस्‍था को कमजोर कर रही है। आरक्षण सरकारी नौकरियों में होता है, लेक‍िन सरकार हर सरकारी संस्‍था को बेच रही है। उसका न‍िजीकरण कर रही है। जब सरकारी नौकर‍ियां ही नहीं रहेंगी, तो आरक्षण क‍िसे द‍िया जाएगा। इसका सबसे अध‍िक नुकसान हमारे दलित पिछड़े भाइयों को होगा। सरकार का यह प्रयास डॉक्‍टर बाबा साहेब अंबेडकर की मंशा के व‍िपरीत है। लेक‍िन हम लोग संव‍िधान की रक्षा करेंगे और द‍ल‍ितों, प‍िछड़ों व वंच‍ित वर्गों के अध‍िकारों की रक्षा के ल‍िए हर प्रयास करेंगे और संव‍िधान को खत्‍म नहीं होने देंगे।

सपा सांसद ने संभल की घटना को बहुत दुर्भाग्‍यशाली करार द‍िया। उन्‍होंने कहा क‍ि वहां जो भी ह‍िंसक घटना हुई, इसके ल‍िए उत्तरप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ज‍िम्‍मेदार है। यह मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की नाकामी है।

जनता को केजरीवाल की ईमानदारी पर भरोसा नहीं : कमलजीत सहरावत

–आईएएनएस

सीबीटी/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *