बिहार : बगीचे में पेड़ से लटका म‍िला युवक का शव, हत्या की आशंका

हाजीपुर, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने बगीचे में एक पेड़ से रस्सी के फंदे से लटका एक युवक का शव बरामद किया। युवक के पर‍िजनों ने हत्‍या की आशंका जताई है।

पुल‍िस के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को महुआ थाना क्षेत्र के चकदादन गांव के बगीचे में फंदे से लटका एक युवक का शव बरामद क‍िया। मृतक की पहचान चकदादन गांव के राजेश्वर भगत के पुत्र विनय कुमार उर्फ भजन (26) के रूप में हुई है।

महुआ थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने आईएएनएस को बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या की घटना है या हत्या की, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

उधर, मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। परिजनों का कहना है कि हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है। घटनास्थल के आसपास पानी की बोतल और नमकीन और डिस्पोजल ग्लास और बुझी हुई सिगरेट मिली है। युवक की दो साल पहले ही शादी हुई थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

–आईएएनएस

एमएनपी/सीबीटी

जस्टिस हेमा समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर माफिया का राज'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *