मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर, कोलकत्ता डॉ एन्ड्रयु फ्लेमिंग ने मुलाकात की।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को यूनाइटेड किंगडम सरकार से यूनाइटेड किंगडम आने का आमंत्रण
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी रांची-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड विधान-सभा कक्ष में ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर, कोलकत्ता डॉ एन्ड्रयु फ्लेमिंग ने मुलाकात की।
डॉ एन्ड्रयु फ्लेमिंग ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर यूके सरकार की ओर से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को यूके आने हेतु सादर आमंत्रित किया। मालूम हो कि यूके सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन और डिपार्टमेंट ऑफ बिज़नेस एंड ट्रेड की तरफ से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें यूनाइटेड किंगडम आने हेतु आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री ने यूके सरकार द्वारा दिए आमंत्रण पर ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पारस्परिक सहयोग के साथ आगे बढ़ने हेतु झारखण्ड तत्पर है। ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर ने झारखण्ड सरकार द्वारा चेवेनिंग-मरंग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना की सराहना की। मुलाकात के दौरान शिक्षा खासकर गर्ल्स एडुकेशन के साथ-साथ खेल, पर्यटन, क्लाइमेट चेंज, सस्टेनेबल माइनिंग इत्यादि जैसे क्षेत्रों पर पारस्परिक सहयोग के साथ विकास और संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव एल०खियांग्ते, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन ऑफिस के अरूणाभ भट्टाचार्य एवं अमित सेनगुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

कठिनाइयों को दूर करने की जो प्रेरणा, जो शक्ति, जो सामर्थ्य है वह स्वर्वेद के स्वर से एक साधक को अवश्य ही प्राप्त होता है : संत प्रवर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *