छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय राज्योत्सव की सोमवार से शुरुआत

रायपुर, 3 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना की 24वीं वर्षगांठ मना रहा है, इसी क्रम में तीन दिवसीय राज्योत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत सोमवार को होगी।

राज्य स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय राज्योत्सव 4 से 6 नवंबर तक नवा रायपुर के अटल नगर में होगा।

इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव-2024 का उद्घाटन सोमवार शाम 6 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि होंगे।

बताया गया है कि राज्योत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे।

राज्योत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभाग भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाएंगे। यहां शिल्प ग्राम बनाया जा रहा है, जहां छत्तीसगढ़ के विविध शिल्प प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे।

राज्योत्सव स्थल परिसर में शासकीय विभागों की प्रदर्शनी के लिए विशाल हैंगर (डोम) बनाए गए हैं। हैंगर-एक एवं दो में शासकीय विभागों के स्टॉल लगेंगे, जबकि हैंगर-तीन में वाणिज्यिक संस्थान अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। हैंगर-चार में पब्लिक सेक्टर के संस्थानों की प्रदर्शनी लगेगी।

राज्योत्सव में शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट और मीना बाजार आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नवा रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय व्यापार परिसर तूता में तीन दिनी राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर शहर से राज्योत्सव स्थल तक जाने और वापस आने के लिए जिला प्रशासन दर्शकों को तीनों दिन निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराएगा।

नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होगी अयोध्या में सितारों से सजी रामलीला, भूमि पूजन संपन्न

इन बसों पर ‘राज्योत्सव हेतु निःशुल्क बस सेवा’ प्रदर्शित रहेगा। रायपुर शहर से बसें दोपहर 3 बजे, 4 बजे, 5 बजे, शाम 6 बजे, 7 बजे, 8 बजे और रात्रि 9 बजे रवाना होंगी। इसी तरह तूता राज्योत्सव स्थल से रायपुर शहर वापसी के लिए यही बसें शाम 4 बजे, 5 बजे, 6 बजे, 7 बजे, 8 बजे, रात्रि 9 बजे और अंतिम बस रात्रि 10 बजे रवाना होंगी।

–आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *