कांग्रेस दुनिया की सबसे बड़ी वादाखिलाफी करने वाली पार्टी : तरुण चुघ

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने इंडी एलायंस, आम आदमी पार्टी, हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कांग्रेस को दुनिया की सबसे बड़ी वादाखिलाफी करने वाली पार्टी बताया।

महाराष्ट्र चुनाव में इंडी एलायंस पर कांग्रेस की स्थिति पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, “कांग्रेस और उनके गठबंधन के भीतर उथल-पुथल मची हुई है। जैसे जब जहाज डूबने वाला होता है, तब सबसे पहले चूहे भागते हैं, उसी तरह भ्रष्ट, वंशवादी और तुष्टिकरण करने वाली कांग्रेस का गठबंधन लगातार टूट रहा है। कांग्रेस के संवेदनहीन नेतृत्व के कारण गठबंधन के सहयोगी पछता रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान भाजपा पर हमला कराने के आम आदमी पार्टी के आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, अरविंद केजरीवाल के पाप बोल रहे हैं और जनता जवाब मांग रही है, 10 साल का हिसाब मांग रही है। जब जनता जवाबदेही मांगती है, तो कोई जवाबदेही नहीं होती, रिपोर्ट कार्ड में कुछ भी नहीं लिखा होता। आपने दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया है, एक भी वादा पूरा नहीं किया और यमुना को प्रदूषित और जहरीला बना दिया। यह सारा ड्रामा सिर्फ एक बंगला, सुरक्षा और लालबत्ती पाने के लिए है।

हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरियों के पदों को रद्द करने के सुक्‍खू सरकार के फैसले पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, जहां-जहां कांग्रेस सत्ता में है, वहां-वहां राहुल गांधी की निष्प्रभावी नीतियां प्रदेश को डुबो रही हैं। कहां है राहुल गांधी की ‘खटाखट’ योजना? इनकी सरकार में किसान कर्जमाफी का इंतजार कर रही है, जबकि बेरोजगार रोजगार का इंतजार कर रहे हैं। महिलाएं हर घर के लिए मासिक भत्ता, सड़कों के नि‍र्माण और बुनियादी ढांचे के विकास का इंतजार कर रही हैं। दुर्भाग्य से कांग्रेस सरकार ने न केवल विकास को रोका है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं को भी ठप कर दिया है। कांग्रेस पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी वादाखिलाफी करने वाली पार्टी है।

सीएमजी के फिल्म और टेलीविजन कार्यक्रमों की लैटिन-अमेरिकी दर्शकों ने की प्रशंसा

तरुण चुघ ने वक्फ भूमि पर जेपीसी बैठक को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सवालों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण और घोर निंदनीय है। वक्फ के नाम पर आप लूट माफिया और भू माफिया को संरक्षण दे रहे हैं और जनता को परेशान कर रहे हैं। इससे मुस्लिम समुदाय सबसे अधिक प्रभावित है।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *