बिजवासन सीट पर होगी कांग्रेस की जीत : देवेंद्र सहरावत

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं। बिजवासन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सहरावत भी लगातार अपने इलाके में लोगों से मिल रहे हैं और जन समर्थन जुटा रहे हैं।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जनता उनका समर्थन करेगी। यहां की जनता ने तय कर लिया है कि उसे किसे विधानसभा में भेजना है।

17 जनवरी को नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी का ग्राफ धरातल पर आ चुका है। कांग्रेस के वोटरों से आम आदमी पार्टी बनी। लेकिन, अब धीरे-धीरे सब कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं।

दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। 62 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी। वहीं, भाजपा 8 सीट जीतने में कामयाब रही। 2015 के विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस के लिए अच्छा नहीं रहा। इस चुनाव में भी कांग्रेस एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई। आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर जीत हासिल की। तीन सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। कांग्रेस इस चुनाव में भी शून्य पर रही।

हालांकि, कांग्रेस का दावा है कि इस बार पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में बेहतर परिणाम आएंगे। क्योंकि, इस बार कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर अच्छा काम किया है। इस बार कांग्रेस ने उन लोगों को भी अपना प्रत्याशी बनाया है, जो दूसरे दलों जैसे आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में आए हैं। दिल्ली में कांग्रेस ने 70 विधानसभाओं में न्याय यात्रा भी निकाली। देखने वाली बात होगी कि इस विधानसभा चुनाव में इस यात्रा का कितना असर पड़ता है।

अनुपम खेर ने अपने प्रोडक्शन ‘द सिग्नेचर’ को जीवन की जटिलताओं की खोज बताया

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *