दिग्विजय सिंह खुद तो डूब ही रहे, अब कांग्रेस को भी डुबोने की बना रहे योजना : शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, महाराष्ट्र चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस को बैन करने की मांग पर भाजपा नेता ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने कसम खाई है कि वह कांग्रेस पार्टी को डुबो देंगे। वह खुद तो डूब ही रहे हैं, अब कांग्रेस को भी डुबोने की योजना बना रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को तो बड़े-बड़े कांग्रेसी नेता बैन नहीं कर पाए। देश में आरएसएस एक ह‍िंदू सांस्कृतिक संगठन है, जो देश के लिए काम करता है। दिग्विजय सिंह की भाषा पर कांग्रेस अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के यह कहने पर क‍ि मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि क्या वे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से कह सकते हैं कि वो वीर सावरकर के लिए दो शब्द बोल दें, इस पर भाजपा नेता ने कहा है कि देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सही बयान दिया है कि अगर महाविकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे खुद को बड़ा नेता मानते हैं, तो वह राहुल गांधी से वीर सावरकर पर कुछ बुलवाकर दिखाएं। कांग्रेस राष्ट्रवादी वीर सावरकर का अपमान करती है। कांग्रेस पार्टी मानती है कि शिवसेना(उद्धव ठाकरे) के साथ उसका गठबंधन है, तो क्या दोनों के विचार एक समान हैं।

वक्फ विवाद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता ने कहा है कि कर्नाटक सरकार तुष्टिकरण के रास्ते पर है। वह किसानों के विरोध में काम कर रही है। वहां की सरकार को किसानों से कोई मतलब नहीं है। किसानों से चुनाव के दौरान वोट तो ले लेते हैं, लेकिन बाद में किसानों की जमीन भी छीन लेते हैं। इसका खामियाजा इन लोगों को भुगतना पड़ेगा।

यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख ने लेबनान में युद्ध विराम की बात दोहराई

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *