ओरिएंटेशन वर्कशॉप में पारदर्शिता, गुणवत्ता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर जोर

Media House लखनऊ-मिशन मुख्यालय में आयोजित ओरिएंटेशन वर्कशॉप के सातवें दिन मिशन निदेशक पुलकित खरे ने प्रशिक्षण प्रदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप “सबको हुनर, सबको काम” के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। यह वर्कशॉप प्रशिक्षण प्रदाताओं से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से पहली बार आयोजित की गई है, ताकि प्रशिक्षण संचालन में आ रही चुनौतियों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

मिशन निदेशक ने जानकारी दी कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल के मार्गदर्शन में सभी जिलों में प्रशिक्षण केंद्रों का उद्घाटन स्थानीय विधायकगणों द्वारा कराया जाएगा। साथ ही सभी प्रशिक्षण बैचों का लाइव टेलीकास्ट सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता, गुणवत्ता और जवाबदेही को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार सामाजिक समावेशन को प्राथमिकता दे रही है। इसके अंतर्गत सभी प्रशिक्षण बैचों में दिव्यांगजन हेतु 5 प्रतिशत आरक्षण तथा महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सहभागिता का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

वर्कशॉप में प्रशिक्षण प्रदाताओं के पूर्व प्रदर्शन की समीक्षा की गई तथा युवाओं को स्थानीय उद्योगों में रोजगार से जोड़ने हेतु रणनीति पर भी चर्चा हुई। यह भी अवगत कराया गया कि आगामी समय में हर 2 से 3 महीनों के अंतराल पर इस प्रकार की ओरिएंटेशन वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी, ताकि प्रशिक्षण प्रदाताओं से प्रत्यक्ष संवाद और समस्याओं के त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सकें।

इस अवसर पर अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया कि वे पूर्ण पारदर्शिता, निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो तथा मिशन से प्रशिक्षित युवाओं को स्थानीय उद्योगों में ही रोजगार दिलाया जाए, जिससे उन्हें अपने ही क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के अवसर प्राप्त हों। कार्यशाला के तकनीकी सत्र में सहायक प्रबंधक विजय नामदेव ने मिशन पोर्टल की कार्यप्रणाली, डिजिटल पारदर्शिता, लाइव मॉनिटरिंग, डेटा प्रबंधन और प्लेसमेंट ट्रैकिंग जैसे विषयों पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

लाउडस्पीकर के माध्यम से डेंगू के बारे में लोगों को जागरूकता करते हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *