नियुक्ति पत्र-जलवायु परिवर्तन ज्वलंत मुद्दा है,आज मानवता के सामने संकट खड़ा हो गया है-सीएम योगी

AKGupta.Media House लखनऊ- सीएम योगी ने कहा कि आज जलवायु परिवर्तन देश और दुनिया के लिए ज्वलंत मुद्दा है, आज मानवता के सामने संकट खड़ा हो गया है, असमय अतिवृष्टि ओला,बाढ़ सूखा से नुकसान होता है,अति सर्वत्र वर्जयेत अति हर चीज का अच्छा नही होता ये वन्यजीव रक्षक अगर अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे तो इस संकट से निपटने में आसानी होगी

नियुक्ति पत्र मिलने में पहले कई वर्ष लग जाता था,लेकिन आज भर्ती होने से नियुक्तिपत्र मिलने में 6 महीने से 1 वर्ष के अंदर मिल रहा है आपको इस भर्ती प्रक्रिया में कोई सिफारिश कोई लेन देन नही करना पड़ा होगा,यही सरकार भी आपसे अपेक्षा करती है,शुचितापूर्ण भर्ती हुई है तो आप से ईमानदारी कार्य भी होना चाहिए

आज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए घातक हो गए है,आप कभी भी पहाड़ों जंगलों में जाएंगे तो जंगल जलते मिलेंगे, जंगल जलेंगे तो इसके दुष्परिणाम भी दिखाई देंगे, भूस्खलन होगा, आज से साढ़े 7 वर्ष पहले हमने वनाच्छादन को बढ़ाने का संकल्प लिया था, इसके लिए हम हर वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाते है, इससे हमको कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा भी मिली

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के लिए आज इंजीनियर भी नियुक्ति पत्र पा रहे है,पीएम मोदी ने गंगा को अविरल निर्मल बनाने के लिए नमामि गंगे अभियान भी चलाया, नदियों में प्रदूषण से मुक्त करने के लिए आज आवश्यकता है,इससे हम प्रकृति और पर्यावरण दोनो को बचा पाएंगे, वन्यजीव रक्षक की भी आज नियुक्ति हो रही है, अक्सर हमको वन्यजीव संघर्ष देखने सुनने को मिल रही है,इसमे एक भी जान हमारे लिए दुःखद है,अगर कही किसी वन्यजीव के कमांड एरिया में जलभराव होगा तो वह आबादी की तरफ भागेगा,तराई के क्षेत्र जंगल और खेती दोनो एक दूसरे से सटे होते हैं

यूपी के अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मीरजापुर और सहारनपुर मंडल में रिंग रोड बनाने की तैयारी

जंगल मे पानी भरेगा तो वन्यजीव आसपास गन्ने के खेत में आश्रय बनाएगा,इसी स्थिति में कोई किसान खेत मे अकेले होगा तो वन्यजीव हिंसक होगा, जंगल खेत के बॉर्डर एरिया को इलेक्ट्रिक फेनसिंग की आवश्यकता होती है,हमको भी पहले जागरूक होना पड़ेगा, फिर ग्रामीणों को इससे बचाव भी बता सकते है,इस काम के लिए वन विभाग के पास पैसे भी दिए जाते है, इस कार्य मे प्रशिक्षण की आवश्यकता है,कोई भी जानवर हिंसक नही होता,जब कोई एक दूसरे के एरिया में अतिक्रमण करेगा तो ऐसा होता है हमको इसके लिए स्थानीय स्तरपर प्रशिक्षण देना होगा जीवन चक्र मनुष्य के साथ वन्यजीव का भी साथ साथ चलता है

मानव वन्यजीव संघर्ष से होने वाली जनहानि के लिए उत्तरप्रदेश ऐसा पहला राज्य है जिसको आपदा के अंतर्गत मान्य किया गया,और ₹5 लाख की राशि इसके लिए दी जाती है अवैध खनन के लिए कार्रवाई करने के कारण ही आज वनाच्छादन बढ़ा है,वन्यजीव बढ़े हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *