रोजगार मेला का आयोजन 31 मई, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय पर भर्तियां

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 29ता.सोनभद्र-जिला सेवायोजन अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जनपद के प्रवासी श्रमिकों एवं बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा 31 मई, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र, के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग आठ कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी जिसमें एल0 आई0 सी0, रावटर््सगंज, वज्र इण्डस्ट्रीज, रावर्ट्सगंज, पुखराज हेल्थ केयर, वाराणसी, पीपल ट्री आॅनलाइन, मिर्जापुर, जे0बी0एस0 इण्डिया प्रा0 लि0, चेन्नई, नवभारत फर्टिलाइजर्स लि0, वाराणसी, रोहित हाइब्रीड सीड प्रा0 लि0, गाजीपुर एवं लक्ष्मी इण्टरप्राईजेज, चूर्क, सोनभद्र इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी। समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर भर्ती सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, खुशबू बाग नर्सरी रोड, जिला चिकित्सालय के सामने, लोढ़ी, रावर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में लिया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है, इस हेतु कोई या़त्रा व्यय देय नहीं होगा।

जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण का निर्देश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *