अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा चोपन में मय पुलिस बल क़ानून/शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 15ता.सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में शांति/ कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह के नेतृत्व में थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा चोपन में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों एवं वस्तुओं की सघन चेकिंग की गयी । इस दौरान सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण के सम्बंध में सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसी प्रकार जनपदीय पुलिस के समस्त क्षेत्राधिकारी व थानों/चौकी पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में मय पुलिस बल पैदल गश्त करते हुए आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा के दृष्टिगत प्रमुख सर्राफा दुकानों के मालिकों से वार्ता की गयी एवं इस दौरान चौराहों, मार्केट, भीड़-भाड़ वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/ वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की जा रही है तथा सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है ।