रेल समस्या के समाधान हेतु डीआरएम धनबाद से मिलकर दिया पत्र-हरदेव नारायण तिवारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 9ता.ओबरा-सोनभद्र के दक्षिणांचल का अति पिछड़ा आदिवासी बहुल क्षेत्र की रेल समस्या के समाधान हेतु डीआरएम धनबाद से गढ़वा में 8 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक सोनभद्र के अध्यक्ष हरदेवनारायण तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर पत्र दिया जिसमें कहा गया है की ग्राम पंचायत बेलहत्थी एवं आसपास के सैकड़ो गांव के बच्चे जोगीडीह स्कूल में पढ़ने के लिए रेलवे लाइन क्रॉस करके आते हैं तथा गांव के विकास एवं आमजन को आने जाने हेतु जोगी डीह रेलवे स्टेशन पर रेलवे क्रॉसिंग बनाए जाने, ग्राम पंचायत पनारी के आसपास गांव में निवास करने वाले आदिवासियों को फाफड़ा कुंड रेलवे स्टेशन के पास कड़िया में रेलवे लाइन क्रॉस करके मोटरसाइकिल, साइकिल ,पैदल प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना रहता है कड़िया में रेलवे क्रॉसिंग बनाए जाने, खुल्दील रेलवे स्टेशन के आसपास सैकड़ो गांव में निवास करने वाले आदिवासी मजदूरों ,किसानों को जिला मुख्यालय प्रदेश मुख्यालय अस्पताल कोर्ट कचहरी मजदूरी करने के लिए बाहर आने जाने तथा धार्मिक स्थल वाराणसी आने जाने हेतु सुविधा के लिए वाराणसी शक्ति नगर सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा त्रिवेणी एक्सप्रेस का खुल दिल रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का स्टॉपेज दिए जाने, तथा पूर्व में चल रही चुनार चोपन गढ़वा पैसेंजर ट्रेन नंबर 53 351 /52 तथा चोपन कटनी पैसेंजर ट्रेन नंबर 51680/ 81 जो इस क्षेत्र के गरीब आदिवासियों को मजदूरी करने हेतु बाहर आना-जाना जिला अस्पताल कोर्ट कचहरी बाजार तीर्थ स्थलों पर जाने आने हेतु 60 वर्ष पूर्व से चल रही पैसेंजर ट्रेन को कोरोना कल 23 मार्च 2020 से बंद हो गई है ,इसे चालू किए जाने को मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया । डीआरएम ने कहा की एक सप्ताह के अंदर परीक्षण करके कार्यवाही की जाएगी, रेलवे क्रॉसिंग के लिए लिए सांसद को पत्र देकर धन की मांग करेंगे । डी आरं एम से मिलने के पश्चात संगठन का प्रतिनिधिमंडल तत्काल रॉबर्ट्सगंज में सांसद के आवास पर मिलकर आग्रह किया गया के रेलवे क्रॉसिंग हेतु डीआरएम द्वारा मांगे गए धन को जरूर सहयोग करेंगे जिससे दोनों आदिवासी क्षेत्र की रेलवे क्रॉसिंग बन सके। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के महासचिव शमीम अख्तर खान ग्राम पंचायत बेलहत्थी के इंटक अध्यक्ष शिव प्रसाद खरवार , हसतन प्रसाद ,संतोष ,अजय कुमार ग्राम पंचायत बैरपुर के इंटक अध्यक्ष राजा राम भारती, पनारी के ईश्वर प्रसाद केसरी ,रामसूरत प्रजापति।रमेश, जमुना सिंह गौड़, डा ० पिंटू, अपना दल के छात्र नेता रविंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

औद्योगिक इकाईयों के द्वारा प्रस्तावित्त सीएसआर के कार्यों की स्वीकृति/अनुमोदन जनपद स्तरीय समिति के द्वारा किया जाये-जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *