बड़कागांव में जाम की समस्या पर कोई पहल नहीं हुई तो एक सप्ताह के बाद होगी आंदोलन-जेबीकेएसएस

आशीष कुमार साव, मीडिया हाउस बड़कागांव- 15 दिन पूर्व उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त को बड़कागांव में जाम की समस्या को लेकर आवेदन दी गई है। बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्रवाई एवं पहल नहीं हुई है। एक सप्ताह के अंदर बड़कागांव में जाम की समस्या की समाधान नहीं की गई तो झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति जेबीकेएसएस आंदोलन करेगी। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैया के कारण बड़कागांव में जाम की स्थिति बनी रहती है ।उक्त बातें झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति जेबीकेएसएस द्वारा बड़कागांव पूर्वी पंचायत भवन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं।

जेबीकेएसएसके सक्रिय सदस्य राकेश मेहता ने कहा कि बड़कागांव में जाम का कारण एनटीपीसी त्रिवेणी के दर्जनों बस, सड़क पर ही बस, ट्रैक्टर, टेंपो, पड़ाव का होना, माल वाहन द्वारा कभी भी माल अनलोड करना, बड़कागांव के सभी 6 बैंक का पार्किंग नहीं होना, चार पहिया, दो पहिया वाहन का पक्की सड़क पर पार्किंग करना, स्थानीय दुकानदारों द्वारा पक्की सड़क तक अतिक्रमण कर दुकान लगाना मुख्य कारण है। श्री मेहता ने कहा कि इस संबंध में 16 दिसंबर को हजारीबाग उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल के आयुक्त को आवेदन देकर समस्या का निदान की मांग जेबीकेएसएस ने की है।

इसकी प्रतिलिपि सांसद, विधायक, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रमुख, उपप्रमुख, बड़कागांव पश्चिमी, पूर्वी एवं मध्य जिला परिषद सदस्य, बड़कागांव पश्चिम, मध्य एवं पूर्वी पंचायत के मुखिया को भी दिया गया है लेकिन अभी तक किन्हीं के द्वारा कोई पहल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि बड़कागांव तीनों पंचायत के पंचायत जनप्रतिनिधि यदि अपने स्तर से सामाजिक पहल कर किया जाता तो इसकी समस्या का समाधान हो जाती, लेकिन आज तक किसी ने किसी प्रकार का कोई पहल नहीं किया। उन्होंने प्रशासन से बड़कागांव में पांच स्थान मुख्य चौक, टैक्सी स्टैंड, सब्जी मार्केट, छोटकाबर पुलिस तैनात कर जाम से निजात दिलाई जा सकती है।

युग परिवर्तन की ओर का लोकार्पण, हर आंगन में खुशहाली ही सच्चा परिवर्तन है - संजय सेठ

उन्होंने कहा कि डेली मार्केट को बड़कागांव थाना के पास पूर्व का बाजार का जमीन जो अतिक्रमण किया गया है मुक्त कराते हुए बाजार लगाने से जाम की समस्या कंट्रोल हो सकती है। उन्होंने कहा कि बड़कागांव से अब राज्य स्तर पर परिवहन होती है और सभी पड़ाव एवं पार्किंग पक्की सड़क पर ही होने से जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। उन्होंने कहा कि दिए गए आवेदन पर अब तक तो कोई पहल नहीं किया गया और यदि एक सप्ताह के अंदर इस पर किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो जेबीकेएसएस जनवरी माह के पहले सप्ताह में चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सक्रिय सदस्य राजकिशोर चौधरी, बड़कागांव पश्चिम पंचायत अध्यक्ष अनिता कुशवाहा, मोहम्मद जानिसार, अशोक महतो सहित अन्य लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *