लवली गुप्ता ने किया दीवार लेखन
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी पांकी-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर देश-प्रदेश एवं जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर और बूथ स्तर पर एक बार फिर से मोदी सरकार का स्लोगन एवं भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल फूल का दीवार लेखन का कार्य 15 जनवरी से शुरू किया गया है। इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लवली गुप्ता ने पांकी विधानसभा के तरहसी, मनातू बंसी आदि कई गांव में जाकर दीवार लेखन का कार्य किया,
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दीवार लेखन अभियान को भी विकसित भारत संकल्प यात्रा की तरह सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचना है लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर दीवार लेखन अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बहुत से ऐतिहासिक कार्य हुए हैं केंद्र सरकार की योजनाओं से नागरिकों के मन में एक नया विश्वास पैदा हुआ है। देश प्रदेश में वैश्विक स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य हुए हैं हाईवे , रेलवे और एयर कनेक्टिविटी की मजबूती हुई है ।नए एम्स,आइआइटी बने हैं कई योजनाओं ने मानक गढ़े हैं योजनाओं के सिर्फ घोषणा नहीं हुई है बल्कि शत प्रतिशत योजनाओं को धरातल पर उतरने के प्रयास भी हुए हैं ।
मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है हर भारतवासियों का मान सम्मान बड़ा है इसलिए आज हम सब की जिम्मेवारी है कि अब की बार 400 पर के संकल्प को पूरा करना है। मौके पर सांसद जिला प्रतिनिधि विनोद गुप्ता,भाजपा युवा नेता उज्जवल पांडे ,आलोक पांडे मोती प्रसाद किशोर प्रसाद सहित बहुत से भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीवार लेखन में भागीदारी निभायी।