मध्य प्रदेश : मां ने अपने दो बच्चों को मौत के घाट उतारा, पुलिस मामले की जांच में जुटी

रायसेन, 30 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के देवरी से हैरान करने वाला मामले सामने आया है। यहां एक मां ने बड़ी बेरहमी से अपने ही दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह दर्दनाक घटना देवरी गांव के वार्ड संख्या-4 की है। यहां मृतक बच्चे अपने पिता, दादा और अपनी मां के साथ रहा करते थे। मां ने अपने ही दो मासूम बच्चों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मां ने बच्चों के शव को जलाने का भी प्रयास किया जिसके चलते घर के बाहर धुआं तेजी से फैलने लगा।

तेजी से उठ रहे धुएं की वजह जानने के लिए पड़ोसी घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा दो बच्चे लहूलुहान हालत में पड़े हुए हैं। यह दृश्य देखकर लोग दंग रह गए और हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

इस मामले की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने दी। उन्होंने बताया कि एक महिला ने अपने दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। महिला ने अपने बेटे देव (3) और बेटी नैना (5) को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद महिला के पति ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की जा रही है। घटना के कारण के संबंध में परिजनों से भी पूछताछ हो रही है। घटनास्थल पर गद्दा समेत कुछ चीजें जली हुई पाई गई हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है। आरोपी महिला का पति एक ढाबा में काम करता है। उनसे भी वारदात के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

‘चोर’ वाली कॉफी देख भड़कीं तमन्ना भाटिया, बोलीं- ‘मैं नहीं हूं यार’

उधर एक मां के इस खूंखार रूप से देवरी इलाके में सनसनी फैल गई है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर महिला ने ऐसा क्यों किया? इतने बेरहमी से अपने दो मासूम बच्चों को क्यों मार डाला? लोग इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए मामले के खुलासे का इंतजार कर रहे हैं।

—आईएएनएस

एसएम/एएस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *