जम्मू के डोडा में बड़ा सड़क हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरी यात्री बस, 38 की मौत, 17 लोग घायल

Media House अनिल भारद्वाज जम्मू/डोडा-जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी है। इस हादसे में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और कुछ अन्य घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
जम्मू संभाग के जिला डोडा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। बुधवार दोपहर जिले डोडा के बग्गर इलाके के त्रांगल में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना जोरदार हुआ कि 33 के करीब लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी। इसमें करीब 55 यात्री सवार थे। मरने वालों का आंकड़ा 38 पहुंच गया है। 17 अन्य का उपचार जारी है।

हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया जा गया है। इनमें से भी कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। दो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए सड़क के रास्ते उन्हें जीएमसी जम्मू के लिए रेफर किया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद चार अन्यों को चॉपर से रवाना किया गया, जिनमें से भी दो की मौत हो गई। दो का इलजा जीएमसी जम्मू में और अन्यों का इलाज जीएमसी डोडा में जारी है।

जानकारी के अनुसार, बस पंजीकरण संख्या जेके02सीएन-6555 वाली बस में 56 लोग सवार थे। यह बस किश्तवाड़ से जम्मू को जा रही थी। बटोत-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास बस अनियंत्रित होकर 300 फीट खाई में गिर गई।

नेशनल यूथ इंस्पीरेशन अवॉर्ड से सम्मानित हुए वसीम मंजर

ओवरटेक के चलते हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *