मध्य प्रदेश: गेहूं की फसल में लगी आग, बुझाने के लिए खेत में कूदे मंत्री इंदर सिंह परमार

शाजापुर, 23 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने अपनी सादगी और तत्परता का शानदार उदाहरण पेश किया। शाजापुर से शुजालपुर जाते समय उनके काफिले के सामने एक किसान के गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई।

यह घटना शुजालपुर मार्ग पर फूलन टोल के पास हुई। आग लगते ही आसपास के ग्रामीण उसे बुझाने में जुट गए थे। तभी मंत्री का काफिला वहां से गुजर रहा था। परमार ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और बिना देर किए खेत में कूद पड़े। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने में मदद की और समय रहते किसान को बड़े नुकसान से बचा लिया।

यह घटना उस वक्त हुई, जब खेत में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह तैयार थी। आग की लपटें तेजी से फैल रही थीं, लेकिन मंत्री और ग्रामीणों की मेहनत से उसे काबू में कर लिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि परमार ने न सिर्फ हिम्मत दिखाई, बल्कि ग्रामीणों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। उनकी इस सादगी और संवेदनशीलता ने सभी का दिल जीत लिया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर आग को वक्त पर नहीं रोका जाता, तो किसान का भारी नुकसान हो सकता था।

इसके बाद परमार पीड़ित किसान से भी मुलाकात की। उन्होंने किसान से नुकसान के बारे में भी जानकारी ली।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री परमार को आग बुझाते हुए देखा जा सकता है। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे हैं कि एक मंत्री का इस तरह आम लोगों के साथ मिलकर काम करना प्रेरणादायक है। कई लोगों ने इसे नेताओं के लिए एक मिसाल बताया। परमार की इस कोशिश से किसान की फसल तो बचाई ही साथ ही मंत्री के हौसले को भी लोगों ने सलाम किया। लोग मंत्री के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कन्हैया कुमार का बयान महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन : हुसैन दलवाई

–आईएएनएस

एसएचके/केआर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *