एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट घोषित हो गया

भोपाल। मध्यप्रदेश 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है। राजधानी भोपाल के महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान से पांचवी-आठवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। 5वीं-8वीं बोर्ड में कुल 24 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 5वीं बोर्ड का रिजल्ट 82.37% रहा वहीं 8वीं बोर्ड का परिणाम 76.09 % रहा। 5वीं और 8वीं कक्षा में लड़कियों का प्रतिशत 84.32 और 78.86 रहा,
13 साल बाद हुई 5वीं और 8वीं बोर्ड की परिक्षा में इस बार कुल मिलाकर 24 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 87 हजार सरकारी स्कूल, 24 हजार प्राइवेट स्कूल और एक हजार से ज्यादा मदरसों के छात्र शामिल हुए थे। एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन ही अपना परिणाम देख सकेंगे। छात्रों को सबसे पहले वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर 5वीं-8वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एमपी बोर्ड पांचवी-आठवीं का परिणाम प्रदर्शित होगा।