इंफेक्शन के चलते गई म्यूजिक आइकन एल्टन जॉन की आंखों की रोशनी

लॉस एंजिल्स, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। संगीत आइकन और पांच बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता एल्टन जॉन ने खुलासा किया है कि आई इंफेक्शन की वजह से उनके आंखों की रोशनी चली गई है।

बीबीसी के अनुसार, गायक ने ‘द डेविल वियर्स प्राडा: द म्यूजिकल’ में कहा कि वह केवल सुनकर ही शो का आनंद ले पा रहे हैं क्योंकि वह शो को देख नहीं सकते हैं।

डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार शाम को लंदन के डोमिनियन थिएटर में आयोजित एल्टन जॉन एड्स फाउंडेशन के चैरिटी कार्यक्रम में उन्होंने मंच पर कहा, “मैंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है और इस वजह से मैं प्रदर्शन नहीं देख पाया, लेकिन मैंने इसे सुनकर आनंद लिया है।”

डेली मेल के अनुसार, उनकी मदद उनके पति डेविड फर्निश ने की। उन्होंने कहा, “आंखों की रोशनी ना होने पर मेरे पति मेरे लिए सहारा रहे हैं, मेरे लिए भले ही यह मुश्किल भरा है, लेकिन शो को सुनना अच्छा लगा, नाइट शो के लिए धन्यवाद!”

जानकारी के अनुसार जॉन एल्टन ने हाल ही में बताया कि उनकी नजर कमजोर हो गई है और स्वास्थ्य समस्या के कारण नए एल्बम पर वह काम नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे खाली बिन काम के बैठे काफी दिन हो गए हैं। अब मुझे बस उठना है। दुर्भाग्य से जुलाई में संक्रमण की वजह से मेरी दाहिने आंख की रोशनी चली गई और अब मुझे चार महीने हो चुके हैं। मेरी बाईं आंख भी ठीक नहीं है। उम्मीद है कि यह जल्द ठीक हो जाएगी, लेकिन मैं इस समय परेशान हूं।”

मध्य प्रदेश में बस और ट्रक की टक्कर, 6 की मौत

उन्होंने आगे कहा, “मैं काम करना चाहता हूं मगर स्टूडियो में जाकर रिकॉर्डिंग करना, मुश्किल भरा हो सकता है क्योंकि मैं कोई भी गीत देख या उसके लिरिक्स पढ़ नहीं पाऊंगा। हम इसे बेहतर बनाने की कोशिश में हैं और इसी पर फोकस कर रहे हैं।

मेरे आंखों की रोशनी जाना मेरे लिए झटका है। मैं अब कुछ भी देख, पढ़ या लिख नहीं सकता। इसके साथ ही जॉन ने अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री एल्टन जॉन: इट्स नेवर टू लेट के प्रचार के दौरान अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं दुनिया के सबसे भाग्यशाली व्यक्ति में से एक हूं।”

–आईएएनएस

एमटी/एएस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *