औरंगजेब की कब्र हटाने पर मुस्लिम समुदाय बोला, "माहौल किया जा रहा है खराब"

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर महाराष्ट्र में माहौल गरमा गया है। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कब्र हटाने को लेकर प्रदर्शन करने का ऐलान कर चुके हैं। इसे लेकर छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई है।

विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की ओर से औरंगजेब के मकबरे को हटाने की मांग पर मकबरे के केयरटेकर फिरोज अहमद कबीर अहमद ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि औरंगजेब के मकबरे को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान सरकार के हस्तक्षेप की जरूरत है। चूंकि औरंगजेब ने भारत पर 50 साल तक शासन किया, इसलिए अधिकारियों को स्थिति पर नियंत्रण करना चाहिए। नेताओं की ओर से लगातार ऐसे बयान सामने आ रहे हैं, जिससे माहौल खराब किया जा रहा है। जो लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

शेख सादिक ने बताया कि औरंगजेब की कब्र को देखने के लिए काफी संख्या में टूरिस्ट आते थे। लेकिन, मौजूदा समय में ऐसा माहौल बना दिया गया है कि यहां पर टूरिस्ट नहीं आ रहा है। जिससे टूरिज्म को काफी नुकसान हुआ है। यहां पर दुकानदारों की दुकानदारी चौपट हो गई है। सरकार को चाहिए कि पूरे मामले को देखे, जो लोग माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने 15 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। विनोद बंसल ने पोस्ट में लिखा, “17 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन जयंती है। उन्होंने हिंदवी स्वराज्य व उसकी रक्षा हेतु अपनी तीन पीढ़ियां लगा दीं और आतंकी मुगलों को नाकों चने चबवा दिए। देश के स्व की पुन: स्थापना तथा पराधीनता के चिन्हों और पराधीन मानसिकता का पराभव अब होना ही चाहिए। औरंगजेब के बाद अब उसकी कब्र की समाप्ति का समय भी आ रहा है। विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता उस दिन संपूर्ण महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने हेतु प्रदर्शन कर स्थानीय जिलाधीश के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देकर कहेंगे कि शिवाजी महाराज की पावन धरा से औरंगजेब की कब्र और औरंगजेबी मानसिकता का समूल नाश हो।

उभरते बाजारों में भारत ट्रंप के प्रस्तावित टैरिफ से अछूता : सीएलएसए के अलेक्जेंडर रेडमैन

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *