14 साल बाद ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन हमारे लिए बड़ी उपलब्धि : महाआर्यमन सिंधिया

ग्वालियर, 14 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर को बीसीसीआई ने 14 साल बाद एक अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने की सौगात दी है। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच ग्वालियर के श्रीमंत माधवराज सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले यह मैच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन वहां के स्टेडियम के नवीनीकरण के कार्य को देखते हुए मुकाबला अब 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा।

इसको लेकर जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने खुशी जाहिर की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “14 साल बाद ग्वालियर में एक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। यह मध्य प्रदेश और ग्वालियर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए यहां की जनता को धन्यवाद है। जनता ने जिस तरह से एमपीएल को अपना प्यार और सहयोग दिया, उसका परिणाम बहुत सकारात्मक निकला है। एमपीएल पहली लीग थी जो हमने क्रिकेटरों और जनता के लिए तैयार की थी।”

उन्होंने कहा, “मैं इसके लिए जीडीसीए और एमपीसीए के सदस्यों, प्रेसिडेंट का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं। इनकी पूरी टीम हमेशा सहायता के लिए तैयार रही है। मेरे पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया और जय शाह का भी मैं धन्यवाद देना चाहूंगा। हम इस मैच के लिए बहुत उत्साहित हैं। मध्य प्रदेश का क्रिकेट के साथ काफी गहरा रिश्ता है।”

मैच की वजह से ग्वालियर को होने वाले फायदे पर बात करते हुए महाआर्यमन सिंधिया ने कहा, “ऐसे आयोजन का ग्वालियर को बहुत फायदा होगा। इसकी वजह से देश-दुनिया से काफी लोग ग्वालियर में आएंगे और उनको यहां की खूबसूरती और इतिहास के दर्शन होंगे। ग्वालियर में स्पोर्ट्स टूरिज्म बढ़ेगा।”

जब मैं कार में होता हूं तो किशोर कुमार के गाने सुनता हूं : सिद्धार्थ मल्होत्रा

माधवराज सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में मैच की तैयारियों पर बात करते हुए महाआर्यमन ने कहा कि, “फिलहाल पूरी तैयारियां शुरू हो चुकी है। पार्किंग और सुरक्षा पर कार्य चल रहा है। जल्द से जल्द यह जानकारी आएगी कि क्या व्यवस्था होने जा रही है।”

गौरतलब है कि बांग्लादेश का भारत दौरा भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ शुरू होने जा रहा है। टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर को ग्वालियर में ही होगी। यह तीन मैचों की टी20 सीरीज है।

–आईएएनएस

एएस/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *