चैंपियंस ट्रॉफी : फाइनल से पहले फैंस में गजब का उत्साह, भारत की जीत के लिए कामना कर रहे लोग

नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले देश में बड़े उत्साह का माहौल है। लोग अलग अलग शहरों में भारत की जीत की प्रार्थना कर रहे हैं।

दिल्ली की एक एकेडमी में क्रिकेट सीख रहे रौनक भाटी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैच में भारतीय ओपनिंग जोड़ी अच्छा करेगी तो भारतीय टीम मैच जीतेगी। इस मैच को लेकर हम सब में बहुत उत्साह है। हम सब सुबह से इंतजार कर रहे हैं। बस भारत जीत जाए। हम सब चाहते हैं है कांटे की टक्कर हो और भारत मैच जीते। तब हम सबको देखने में भी मजा आएगा।”

एकेडमी के दूसरे क्रिकेटर राहुल मिश्रा ने कहा, “आज के मुकाबले में भारत जीतेगा क्योंकि भारतीय टीम बहुत अच्छी है। टीम न्यूजीलैंड की भी बहुत अच्छी है लेकिन भारतीय टीम के ऑलराउंडर बहुत अच्छे हैं। इसलिए भारत का पलड़ा भारी है। मैच में भारतीय टीम के रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर रन बनाएंगे। हम सब बहुत उत्साही हैं। मैच भारत ही जीतेगा।”

एक अन्य क्रिकेटर सर्वेश शुक्ला ने कहा, “हम सब इस मैच को लेकर बहुत उत्साहित हैं। भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप हार गई थी इसलिए यह चैंपियंस ट्रॉफी बहुत जरूरी हो जाती है। हम सब जानते हैं कि भले ही हम टी-20 वर्ल्ड कप जीत गए हों लेकिन हमारे लिए यह ट्रॉफी किसी मायने में कम नहीं है। दोनों टीमें बहुत अच्छी हैं। कांटे की टक्कर होगी।”

केंद्र ने झारखंड को पांच साल में ढाई लाख करोड़ दिए और हेमंत सरकार लूट-भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाने में व्यस्त रही : गौरव वल्लभ

वाराणसी के शिवम अग्रहरी ने कहा, “हमने सेमीफाइनल मैच से पहले मां गंगा से जीत की कामना की थी। आज फिरसे हम यहां आये हैं। भारतीय टीम ही जीतेगी। हम आज हम सब ने सेमीफाइनल की जीत के लिए मां गंगा का आभार भी प्रकट किया है।”

वंश शर्मा ने कहा, “मैच से पहले हमने यहां गंगा मां की आरती की है। गंगा मां से जीत का आशीर्वाद मांगा है। और हमने यह भी मांगा है कि हमारा प्रदर्शन पिछली बार से अच्छा रहे।”

–आईएएनएस

पीएसएम/एएस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *