बंगाल में हिंदुओं को टारगेट कर हो रही हिंसा : प्रदीप भंडारी

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के खिलाफ कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को निशाना बनाकर हिंसा करने का आरोप लगाया।

पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद, हुगली, 24 परगना और मालदा जैसे जिलों से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन की खबरे आ रही हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को टारगेट करके हिंसा हो रही है। हिंसा को ममता बनर्जी बढ़ावा दे रही हैं। वक्फ संशोधन विधेयक को जब संसद द्वारा पारित किया गया तो इसे देशभर में स्वीकार किया गया और कुछ जगह शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहे हैं। लेकिन स्वामी विवेकानंद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और रवींद्रनाथ टैगोर की धरती, बंगाल को आज ममता बनर्जी ने तुष्टिकरण का प्रयोगशाला बना दिया।”

भंडारी ने आगे कहा, “पास के ही राज्य असम में सब कुछ ठीक है, इसके अलावा देश के हर कोने में माहौल ठीक है, परंतु बंगाल में हिंसा इसलिए हो रही है, क्योंकि ममता बनर्जी इसका समर्थन कर रही हैं। पुलिस प्रशासन एक तरफ अध्यापकों पर लाठी और डंडे चलाता है, क्योंकि शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता बनर्जी एक्सपोज हो चुकी हैं, वहीं दूसरी तरफ मालदा, मुर्शिदाबाद और नदिया में हिंदुओं पर हमला किया जा रहा है, इस दौरान पुलिस शांत बैठती है। पुलिस पर भी हमला होता है, तो भी पुलिस शांत रहत है। क्‍योंक‍ि ममता बनर्जी ने पुलिस के हाथ को बांध रखा है।”

वक्फ बिल का विरोध करने वाले मुसलमानों की तरक्की के खिलाफ: दानिश आजाद अंसारी

इससे पहले ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, “सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत और संयमित रहें। धर्म के नाम पर किसी भी अधार्मिक व्यवहार में शामिल न हों। हर इंसान की जान कीमती है, राजनीति के लिए दंगे मत भड़काओ। जो लोग दंगा कर रहे हैं वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं।”

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *