AIRF के आवाहन पर.! रेल कर्मचारियों का ईसीआरकेयू के बैनर तले विरोध प्रदर्शन।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी धनबाद-ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के निर्णय और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डी के पांडे और महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव के आदेश अनुसार ईसी जोन के पांचो डिविजन के साथ-साथ धनबाद मंडल के 14 शाखाओ ने नई पेंशन योजना को खत्म कर पुरानी पेंशन बहाल के लिए प्रदर्शन किया जिसके तहत आज ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद शाखा-2 हिल कॉलोनी स्थित कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसका अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष एन के खावस द्वारा किया गया। इस विरोध कार्यक्रम में एन के खवास, विश्वजीत मुखर्जी, परमेश्वर कुमार मंटू सिन्हा, एसके महतो, ए.के.दास,डी कुमार,बद्री कुमार,रविशंकर, अनिल रावत, गजेंद्र सिंह,मृग भूषण सिंह,दीपक कुमार,संभुनाथ राम,रीतलाल गोप,देवानंद दास, कौशलेंद्रर कुमार, सुजीत, संजीव, धर्मवीर कुमार, आर.बी.तिर्की,मनोज तिवारी, प्रदीप्तो सिन्हा, विकाश महतो,रेल कर्मी उपस्थित थे।
वहीं दूसरे तरफ ईसीआरकेयू के लाइन ब्रांच धनबाद के द्वारा कोचिंग परिसर के गेट पर एक विशाल धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया I जिसकी अध्यक्षता प्रशांत बनर्जी के द्वारा किया गया I शाखा सचिव जे के साव ने कहा की एक देश में दो पेंशन नीति नहीं चल सकती I सभी के लिए एक पेंशन नीति पुरानी पेंशन नीति को सरकार को लागू करना ही होगा I सभा में उपस्थित केंद्रीय संगठन सचिव नेताजी सुभाष ने यह जोड़ देते हुए कहा की सरकार को पुरानी पेंशन नीति 18 महीने के बकाया दिए तथा आठवीं वेतन आयोग का गठन करना संगठन का प्रमुख मांग है।इंडियन रेलवे में एकमात्र यूनियन एआईआरएफ के द्वारा हमेशा कर्मचारियों के हित के लिए बीच-बीच में धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार तक अपने बातों को पहुंचाने का कार्य करती है I इस कार्यक्रम में भारी मात्रा में कोचिंग, टीएल एसी, पावर हाउस के रेल कर्मचारी, चंद्रशेखर प्रसाद,एन के खावस, दिलीप कुमार, अजय कुमार सिंह, नागेंद्र, मनजीत, सुरेंद्र चौहान,इजहार आलम,रामजीवन कुमार,अमरजीत यादव,आरके गोप, नीतीश कुमार, गुड्डू, अभय कुमार मेहता,देवदीप कुमार,सुजाता देवी,रुचि कुमारी,सपना सेन,वर्षा कुमारी,नीलू कुमारी,नेहा,बबीता, कल्पना,संजू आदि उपस्थित है