सायरा बानो ने 'अक्का' वैजयंतीमाला को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, पहली मुलाकात को किया याद

मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। वैजयंती माला के 91वें जन्मदिन पर मंगलवार को सायरा बानो ने अभिनेत्री को शुभकामनाएं दी। सायरा बानो उन्‍हें प्यार से “अक्का” कहती थीं और एक गाने की शूटिंग के दौरान उनकी पहली मुलाकात को याद किया।

वैजयंती माला के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए सायरा ने लिखा, “मेरी पसंदीदा, पद्म विभूषण, वैजयंती माला (अक्का बड़ी बहन) को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जैसे-जैसे मैं उनके बारे में लिखूंगा, आपको पता चलेगा कि वह मेरे लिए अक्का कैसे बन गईं।”

सायरा बानो ने वैजयंती माला से अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा क‍ि जब मैं अपनी मां के साथ मेहबूब स्टूडियो गई, तो वहां ‘राधा कृष्ण’ का शानदार गाना सुनकर रोमांचित हो गई। वहां वैजयंती माला एक सुंदर घाघरा चोली पहने परफार्म कर रहीं थीं। इसके बाद हम तब मिले जब मैंने ‘जंगली’ में काम करना शुरू किया।

सायरा बानो ने याद किया कि कैसे वैजयंती माला ने उन्हें एक फिल्म के प्रीमियर पर देखा था और प्यार से उनके गाल को छुआ था और उन्हें खूबसूरत कहा । मुझे लगता है कि मैंने उस सप्ताह अपना चेहरा नहीं धोया। मुझे वैजयंती माला के साथ साहब की जोड़ी हमेशा पसंद थी। इस जोड़ी ने एक साथ सबसे अधिक हिट फ़िल्में दी हैं। साहब और अक्का के बीच एक अंडरस्‍टैंड‍िंंग थी और ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने उनके पक्ष में काम किया।

सायरा ने कहा कि वैजयंती माला ने धन्नो के रूप में “शानदार काम” किया।

‘नहले पे दहला’ की अभिनेत्री ने कहा कि वैजयंती माला ने एक बार कहा था कि उन्होंने दिवंगत दिग्गज स्टार दिलीप कुमार के साथ काम करके बहुत कुछ सीखा है।

बिहार में राजभरों का वोट बैंक के रूप में होता रहा इस्तेमाल : ओपी राजभर

सायरा बानो ने कहा कि उन्‍हें एक किरदार में डूबते हुए और बाकी सभी चीजों से बेखबर होते देखना अद्भुत था।

उन्होंने कहा कि साहब और अक्का अपने पति डॉ. बाली के साथ दिल्ली में समारोहों और रात्रिभोजों में एक-दूसरे से मिलते रहते थे। ऐसी ही एक मुलाकात के दौरान हम चारों की मुलाकात हुई।

सायरा बानो ने कहा क‍ि वैजयंती माला और उनका बेटा उनसे और उनके दिवंगत पति से मिलने आते रहते थे।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *