समाजवादी पार्टी जाति और धर्म के नाम पर करती है राजनीति : भूपेंद्र चौधरी

लखनऊ, 30 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली के बयान पर पलटवार किया। सपा विधायक ने भाजपा को धमकी भरे लहजे में कहा था क‍ि अब तुम्हारा राज खत्म होने जा रहा है। मुस्लिमों की आबादी तेजी से बढ़ रही है। अब ज्यादा दिनों तक तुम लोग सत्ता में नहीं रहोगे। 2027 में हम आएंगे। इसका वीड‍ियो भी वायरल हो रहा है।

भूपेंद्र चौधरी ने कहा, “समाजवादी पार्टी जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करती है। ये लोग इस तरह का एजेंडा आज से नहीं, बल्कि शुरू से ही चलाते आए हैं। इस तरह का बयान देकर यह लोग समाज में अनिश्चितता का माहौल पैदा करना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता इनके चाल चरित्र को जानती है।”

भाजपा नेता ने कहा, “उत्तर प्रदेश में अब इन लोगों के लिए कोई संभावना नहीं बची है। मैं हर बार कहता हूं कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। समाजवादी पार्टी ने जिस तरह समाज के एक तबके का तुष्टिकरण करने का काम किया है, उस तुष्टिकरण के आधार पर अब उत्तर प्रदेश की राजनीति नहीं चलेगी।”

सपा विधायक महबूब अली के बयान पर भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी के विधायक को यह समझना चाहिए कि मोदी और योगी शेर हैं। शेर अकेले चलते हैं, लिहाजा हमें जनसंख्या बल की धमकी ना दें, हम भी कमजोर नहीं हैं, ये बात वो समझ लें।”

ईरान ने तीन नए स्वदेशी उपग्रहों का किया अनावरण

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *