डबल इंजन की सरकार के काम पर जनता से वोट मांगेंगे : संजय कुमार झा

नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत से पार्टी गदगद है। अब भाजपा का अगला टारगेट बिहार विधानसभा चुनाव है, जो इसी साल होने वाले हैं। चुनाव को लेकर एनडीए को भरोसा है कि बिहार में भी एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी।

इस बीच, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि उनके रहते बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनेगी। लालू प्रसाद यादव के बयान पर जवाब देते हुए जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की।

उन्होंने कहा कि बिहार में इतने दिन से वो हैं, सरकार तो वहां एनडीए की है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार वहां एनडीए की सरकार बन रही है। लोकसभा चुनाव में भी लालू प्रसाद यादव थे तो एनडीए कैसे 30 सीट जीतने में कामयाब हुई। उपचुनावों में भी एनडीए ने जीत का परचम लहराया। वहां भी लालू प्रसाद यादव बड़े-बड़े दावे कर रहे थे। यह लोग बैठे-बैठे ऐसे बयान देते रहते हैं, लेकिन असल बात यह है कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में जो बुनियादी बदलाव लाया है, वो यह है कि लोग उनके काम के आधार पर वोट मांगते हैं। डबल इंजन की सरकार में जो कार्य हुए हैं, हम लोग चुनाव में काम के आधार पर वोट मांगेंगे। बिहार में फिर से एक बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।

बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पत्रकारों ने एनडीए के नेताओं के ‘दिल्ली के बाद बिहार की बारी है और 225 पार होगा परिणाम’ से संबंधित बयान को लेकर सवाल किया। लालू यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम का यहां कोई असर नहीं पड़ेगा। भाजपा बिहार में सत्ता से जाएगी।

राहुल गांधी नहीं कर सकते सच्चाई का सामना, कुंठित हो चुके हैं : समिक भट्टाचार्य

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “भाजपा कैसे बना लेगी सरकार? हम लोग के रहते भाजपा सरकार बना लेगी? भाजपा को लोग जान गए हैं। अब वह कभी सत्ता में नहीं आएगी।”

–आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *