लोकहित अधिकार पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुभद्रा सिंकु बनी
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी रांची- लोकहित अधिकार पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष धरमेंद्र साह की अध्यक्षता में महुलसाई में सम्पन्न हुई ! मौके पर उपस्थित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने सुभद्रा सिंकु को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष सह पश्चिमी सिंहभूम लोकसभा का प्रभारी घोषित किया !
श्री साहू ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी शिक्षा और चिकित्सा को पुरी तरह से आम जनता के लिए निःशुल्क करना चाहती है ! साथ ही भारतीय संविधान की सुरक्षा करना , जाति आधारित जनगणना करने के उपरांत समान अनुपात में आरक्षण लागू करना चाहती है !
सुभद्रा सिंकु ने कहा कि इस बड़े दायित्व के लिए पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ ! पश्चिमी सिंहभूम लोकसभा के सभी विधान सभा क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत बनाने का प्रयत्न करुंगी ! बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष मो. अजहर आलम, शशिकांत ठाकुर, रघुनाथ बिरुआ, रोहित बिरुआ, सुखिन बिरुआ, सुभाष चंद्र गोप, माला देवी, राजेश गोप समेत बहुत सारे लोग उपस्थित रहें !