विपक्षी दलों में मची है मुख्यमंत्री बनने की होड़, जल्द बिखर जाएगा महागठबंधन : राजेश वर्मा

मोतिहारी, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की बिहार यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा ने कि जैसे लोकसभा चुनाव के समय विपक्षी दलों के नेता प्रधानमंत्री बनने की होड़ में थे, वैसे ही अब विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल मुख्यमंत्री बनने के लिए उतावले हैं।

उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन का भविष्य अंधकारमय है और आने वाले समय में यह गठबंधन बिखर जाएगा, क्योंकि सभी दल अपने-अपने हितों के लिए अलग-अलग रास्ते चुन लेंगे।

सांसद ने कहा कि विपक्षी महागठबंधन में पहले यह तय होना चाहिए कि उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा और कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन फिलहाल चाहे जितना एकजुट दिखे, लेकिन यह स्थायी नहीं रहेगा और अंततः सब अलग-अलग दिशा में चले जाएंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी दलों में समन्वय की भारी कमी है, जो चुनावी समय में और ज्यादा स्पष्ट रूप से सामने आएगी।

राजेश वर्मा ने इस दौरान एनडीए की एकजुटता पर भी जोर दिया और कहा कि एनडीए पूरी तरह से “इंटैक्ट” है। उन्होंने बताया कि एनडीए के सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता प्रदेश भर में जिला स्तर पर बैठकें कर रहे हैं और जनता के बीच यह स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि यहां कोई भी पार्टी अकेले चुनाव नहीं लड़ेगी, बल्कि एनडीए मिलकर एक मजबूत मोर्चे के रूप में मैदान में उतरेगा।

केसी त्यागी ने जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा

हालांकि सीटों के बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विषय में अभी चर्चा चल रही है और समय आने पर इसका ऐलान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जल्दबाज़ी में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा, बल्कि सभी घटक दलों के बीच व्यापक चर्चा के बाद सामूहिक रूप से सीटों का बंटवारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एनडीए का संदेश स्पष्ट है, विकास, स्थिरता और सुशासन के लिए जनता का विश्वास हमारे साथ है।

–आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *