तीन वर्ष से गुमशुदा युवक को पुलिस के अथक प्रयास से बरामद कर उनके परिजनो को किया गया सुपुर्द।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे गुमशुदा की तलाश अभियान के क्रम में लगभग तीन वर्ष पूर्व अपने गाँव के लड़को के साथ मेहनत मजदूरी करने के उद्देश्य से सरजू पुत्र रामजीत निवासी अम्मा टोला थाना चोपन सोनभद्र बागपत के सुरूरपुर कला गाँव गया था, जहाँ से घर की याद आने के कारण एक दिन अचानक वहां से बिना बताये घर के लिए निकल गया, परन्तु घर का पता कम शिक्षा के कारण न बता पाने की वजह से घर नही आ पाया जिससे परेशान होकर सरजू के परिजनो द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0सं0 254/2022 अन्तर्गत धारा 370 IPC दिनांक 29.09.2022 को पंजीकृत कराया गया उक्त गुमशुदा की तलाश में पुलिस द्वारा तलाश गश्ती दूरदर्शन में प्रसारण व मल्टी मिडिया के माध्यम से तलाश का काफी प्रयास किया गया। दिनांक 18.12.2022 को पहली बार पुलिस टीम जनपद बागपत, मेरठ, व इलाहाबाद तथा दिनांक 12.07.2023 को दोबारा जनपद बागपत, मेरठ व इलाहाबाद व आस-पास के जिलो मे तलाश करने गयी परन्तु सफलता हाथ नही लगी। इसी क्रम में पुनः दिनांक 19.07.2023 को पुलिस टीम जनपद मुजफ्फर नगर को रवाना हुयी व काफी प्रयास के बाद ग्राम सैनपुर थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फर नगर से सरजू उपरोक्त को बरामद किया गया, वहां से गुमशुदा व उसके परिजन से बात कराने पर गुमशुदा सरजू की पुष्टी होने पर पुलिस टीम गुमशुदा सरजू को अपने साथ लेकर थाना हाजा आयी। तथा उसके परिजनो को बुलाकर पहचान कराते हुए सरजु उपरोक्त को उसके परिजन को नियमानुसार सुपुर्द किया गया। दोनो पिता पुत्र एक दुसरे को देखकर मौके पर ही गले लग कर रोने लगें ।

बंद खदान में घायलवस्था में मिली नाबालिक युवती.! मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *