जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत वृक्षारोपण बहुत जरूरी-धर्मवीर प्रजापति

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.लखनऊ-उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को प्रदेश में ‘‘वृहद वृक्षारोपण अभियान-2023’’ का आयोजन किया जा रहा है। होमगाडर््स विभाग के लिए एक लाख से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि होमगाडर््स विभाग के सभी मण्डल एवं जनपद स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए अपने-अपने जनपद में लक्ष्य के अनुरूप पौधे लगाएं एवं उसकी देखभाल भी अवश्य करें, जिससे कि हमारी मेहनत सार्थक हो सके।

धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि 22 जुलाई को 76900 एवं 15 अगस्त को भी 76900 पौधे होमगाडर््स विभाग लगायेगा। वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत प्रत्येक होमगार्ड एक-एक पेड़ अवश्य लगाएं। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत पीपल, पाकड़, बरगद, नीम, इमली, जामुन, बेल, अर्जुन, सहजन, आम, महुआ, आंवला आदि प्रजातियों के छायादार व फलदार प्रजातियों को प्रमुखता से शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उक्त प्रजातियों का औषधीय एवं पर्यावरणीय महत्व बहुत ज्यादा है तथा इनसे छाया के साथ-साथ फल की भी प्राप्ति हमें होती है।

श्री प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में वे स्वयं बलरामपुर चीनी मिल परिसर में आयोजित वृक्षारोपण अभियान में प्रभारी मंत्री के रूप में सहभागिता करेंगे। तत्पश्चात सिद्धार्थनगर जनपद में भी वृक्षारोपण महाअभियान में प्रभारी मंत्री के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष 35 करोड़ पौधे लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत वृक्षारोपण बहुत ही जरूरी हो चुका है। प्रकृति को संरक्षित एवं संवर्द्धित करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने लोगों से इस दिन एक पेड़ अवश्य लगाने एवं उसकी देखभाल करने की अपील भी की है।

महाकुंभ में 6 दिन में 7 करोड़ ने लोगों ने लगाई संगम त्रिवेणी में डुबकी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *