अवैध ओवर लोडिंग करने वाले 85 गाड़ियों का चालान कर, 21 वाहनों को सम्बन्धित थानों को सुपूर्द
ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन रोकने हेतु चला अभियान

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 19ता.सोनभद्र-शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशन में सहदेव मिश्रा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के नेतृत्व में 16, 17 व 18 अप्रैल,2023 तक अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाया गया। इस दौरान परिवहन व वाणिज्य कर विभाग के साथ संयुक्त अभियान लोढ़ी बैरियर से होकर आने वाले उपखनिज के अवैध परिवहन के सम्बंध मे सघन जाँच किया गया, जिसमे कुल 85 वाहनों को अवैध परिवहन किये जाने के करण एम0चेक ऐप के द्वारा ऑनलाइन चालान की कार्यवाही किया गया, जिसमे 21 वाहनों को लोढ़ी बैरियर के अभिरक्षा में दिया गया, इस दौरान 26 वाहन स्वामियों द्वारा नोटिस की धनराशि मौके पर जमा करा लिया गया है। इस मौके पर ज्येष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार, एआरटीओ धनवीर यादव, खान निरीक्षक ईश्वर चन्द्र, मनोज कुमार, सर्वेयर श्री योगेश शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।