उत्तर प्रदेश शासन ने ऋण की सुविधा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद योजना संचालित की

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 9ता.सोनभद्र-प्र.उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद्र आर पी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) वित्त पोषण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2023-24 हेतु जनपद सोनभद्र में कालीन कासर्य से जुड़े इच्छुक व्यक्तियों के लिये उत्तर प्रदेश शासन ने ऋण की सुविधा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) वित्त पोषण सहायता योजना संचालित की है। जनपद सोनभद्र के लिये चयनित उत्पाद कालीन कार्य को बढ़ावा देने के लिए निर्माण/सेवा/व्यवसाय हेतु स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों से वित्तीय ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। योजनान्तर्गत 25 लाख तक ऋण पर 25 प्रतिशत, 50 लाख तक के ऋण पर 20 प्रतिशत एवं 50 लाख से अधिक ऋण पर 10 प्रतिशत या अधिकतम धनराशि 20 लाख तक का अनुदान दिये जाने का प्राविधान है। कालीन का कार्य एवं कालीन उत्पाद शोरूम/शाप खोलने के लिए ऐसे इच्छुक युवक/युवतियों जिनकी आयु 18 वर्ष या अधिक है, वह उद्योग/सेवा एवं व्यवसाय हेतु आनलाईन आवेदन पत्र वेबसाइट  पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता किसी भी बैंक का चूककर्ता (डिफाल्टर)  नहीं होना चाहिए और न ही उसने या उसके परिवार ने भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी योजना में लाभ प्राप्त किया हो। अधिक जानकारी के लिए कोविड-19 में निर्धारित मानकों के अनुसार अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद्र में अजीत सिंह, सहायक प्रबन्धक मोबाइल नम्बर-9450553532 एवं चन्द्र प्रकाश पटेल, सहायक प्रबन्धक मोबाइल नं0-9648370157 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बौद्ध विहार इस धरती का सबसे खूबसूरत विहार है, जो प्राकृतिक के गोद में बन रहा है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *